HomeBreaking Newsलालकुआं न्यूज: शीशम की लकडी ढो रहे छोटा हाथी से वनकर्मी को...

लालकुआं न्यूज: शीशम की लकडी ढो रहे छोटा हाथी से वनकर्मी को कुचलने का प्रयास, बाद में सड़क किनारे छोड़ भागा वाहन

लालकुआं। तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की अवैध पातन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए डौली रेंज कि टीम ने शीशम के 8गिल्टों के साथ छोटा हाथी सीज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः लगभग 11.30 बजे डौली रेंज कि टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध कटान के बाद लकडी से लदा वाहन आने वाला है, जिसपर विभाग की टीम ने कारवाई करते लालकुआं – किच्छा नैशनल हाइवे पर शान्ति पुरी वन बैरियर के पास एक टाटा पिकअप (छोटा हाथी) नंबर UK06 CB 2647 को रुकवाया। इसमें शीशम के 8 गिल्टे रखे थे। ड्राईवर द्वारा गश्ती स्टाफ के मोटर साईकिल द्वारा पीछा किए जाने पर टक्कर मारने की कोशिश की व मौका देख कर छोटा हाथी को रोड किनारे छोड़कर गन्ने के खेतों में ग़ायब हो गया।
वनक्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी संदीप कुमार तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया के दिशा निर्देशों में वन उपज के अवैध पातन/ खनन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रकरण की सघनता से जांच की जा रही है तथा वाहन स्वामी का पता लगाया जा रहा है। प्राथमिक रुप से IFA 1927 की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इधर टीम में डिप्टी रेंजर वश दरोगा मनोज जोशी ,शिव सिंह डांगी, दिनेश पंत , सत्येन्द्र नाथ दुबे,सामयिक कर्मी ,अर्जुन भाकुनी, किशन सुयाल, अमजद खान, सुरेन्द्र अधिकारी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments