HomeUttarakhandNainitalलालकुआं : खत्ता क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों को ब्याज रहित ऋण -...

लालकुआं : खत्ता क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों को ब्याज रहित ऋण – दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने खत्ता क्षेत्र अंतर्गत दुग्ध उत्पादकों को और अधिक दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से ब्याज रहित खत्ता ऋण योजना अंतर्गत दूधारू पशु क्रय हेतु 71 लाख की धनराशि जारी।

नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया गया कि मंत्री सौरभ बहुगुणा दुग्ध विकास द्वारा खत्ता क्षेत्र में और अधिक दुग्ध उर्पाजन बढ़ाने हेतु खत्ता ऋण वितरण कराये जाने के तहत 236 दूधारू पशु क्रय हेतु 70 लाख 80 हजार की धनराशि का प्राविधान किया गया जो राशि खत्ता क्षेत्र की 56 दुग्ध समितियों के बैक खातो में धनराषि भेजने की कार्यवाही प्रारम्भ हो चुकी है सप्ताह अंतर्गत धनराशि समितियों के खातो में पहुंच जायेगी, जिससे खत्ता क्षेत्र की 56 दुग्ध समितियों द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर दुग्ध उत्पादकों का चयन कर यह धनराशि दूधारू पशु क्रय हेतु प्रदान की जायेगी।

बोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि खत्ता क्षेत्र राजस्व गांव नहीं होने के कारण के उक्त क्षेत्र में ब्याज रहित ऋण वितरण से दुग्ध उर्पाजन बढ़ने व स्वरोजगार के अवसर बढ़ने के साथ ही निश्चित ही दुग्ध उर्पाजन में भी वृद्धि होगी। इसके साथ ही दुग्ध उत्पादकों हेतु दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना व पशु पोषण योजना के अंतगर्त पशु आहार, भूसा, मिनरल मिक्सचर व साइलेज अनुदान प्रत्येक दुग्ध उत्पाद के खातो में डी.बी.टी. के माध्यम से हस्तान्तरण किया जा रहा है जिसका सीधा लाभ उत्पादक को हो रहा है।

लालकुआं के अभिनव ने किया CBSE में 96.2 % अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments