HomeUttarakhandNainitalलालकुआं : विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस सतर्क, चला रही संघन...

लालकुआं : विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस सतर्क, चला रही संघन चेकिंग अभियान

लालकुआं। राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता का सख्ताई से पालन करने के लिए लालकुआं पुलिस प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है, वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर कि अगुवाई में पुलिस प्रशासन ने पुलिस चेकपोस्ट पर संघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें पुलिस ने आचार संहिता एंव कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालन काटे इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।

बताते चले कि प्रदेश में चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जिसके बाद लालकुआं पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट हो गया है इसी कड़ी में लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी शातंनु पाराशर ने सुभाष नगर स्थित पुलिस चेकपोस्ट पर पुलिसकर्मियों के साथ चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान आदर्श आचार संहिता एंव कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर पुलिस ने शिकंजा कसा। पुलिस ने इनके उल्लंघन में एक दर्जन से अधिक वाहनों के चालान काटे। News WhatsApp Group Join Click Now

Uttarakhand : शिक्षा विभाग ने बच्चों की पढ़ाई के लिए आज फिर जारी किए नए दिशा-निर्देश, आदेश जारी

चुनाव आचार संहिता लगते ही चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उम्मीदवारों द्वारा शराब और पैसे के साथ ही अन्य चीजों को इधर से उधर ले जाने का क्रम शुरू हो जाता है, जिसे देखते हुए लालकुआं पुलिस पूरी तरह से एक्शन में आ गयी है विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस की कई टीमें संघन चेकिंग अभियान चलाते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाही में जुटी हुई है।

इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर का कहना है कि आचार संहिता को सख्ताई से लागू करने को लेकर पुलिस प्रशासन पुरी से तरह मुस्तैद है उन्होंने कहा कि लालकुआं क्षेत्र में हर आने जाने वाले वाहनों कि बारिकी से चेकिंग की जा रही है उन्होंने कहा कि चेकिंग में अवैध हथियार, शराब, स्मैक, चरस सहित चुनाव में पैसे का प्रयोग ना हो इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव में अगर किसी भी व्यक्ति ने शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।

उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से 6-6 मरीजों की मौत, 4402 नए केस – जानें अपने जिले का हाल

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments