देखिये वीडियो ! गर्भवती महिला का वीडियो वायरल, मरने से पहले दिया अंतिम संदेश ‘प्लीज ! मास्क पहनें, कोरोना को हल्के में मत लेना’

दिल्ली की एक कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला दीपिका अब इस दुनिया में नही रही। बीते 26 अप्रैल को उसकी मौत हो गई है। पर मरने…

दिल्ली की एक कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला दीपिका अब इस दुनिया में नही रही। बीते 26 अप्रैल को उसकी मौत हो गई है। पर मरने से पहले उसने वीडियो में जो संदेश दिया है उसे पूरे देश के लोगों को जरूर देखना चाहिए। ताकि हर कोई कोरोना की भयानकता को समझ सके। चूंकि आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जो कोरोना को कोई प्रोपोगेंडा या मजाक समझने की भूल कर रहे हैं।

Corona bulletin – देश : बीते 24 घंटों में 4 हजार 198 की मौत, 3.29 लाख के करीब नए संक्रमित, स्वस्थ होने वालों की संख्या नए संक्रमितों से ज्यादा

दीपिका को 11 अप्रैल को कोरोना हुआ और 26 अप्रैल को मौत हो गई थी। उसके पति रवीश ने ट्विटर पर यह अपनी पत्नी का लास्ट वीडियो शेयर किया किया। जिसमें वह बोल रही है —
‘Hello everyone। ये वीडियो बना रही हूं बहुत मुश्किल से। मैं आपको सबको बताना चाहती हूं कि प्लीज कोरोना को हल्के में न लें। बहुत बुरे—बहुत बुरे लक्षण हैं। मैं ठीक तरह से बोल भी नहीं पा रही हूं, लेकिन मैं अपना मैसेज आप सब तक पहुंचाना चाहती हूं। प्लीज मास्क पहनें, जब भी आप बाहर निकलें। जब भी आप लोगों से बात करें।’

संदिग्ध मौतों को भी कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के आंकड़ों में शामिल करें, इलाहबाद हाईकोर्ट का फैसला

दीपिका ने अपने आखिरी वीडियो मैसेज में उन्होंने लोगों को कोरोना से संभलकर रहने की हिदायत दी है। उनके पति रवीश चावला ने ट्विटर पर उनका ये वीडियो पोस्ट किया है। दीपिका अपने पीछे अपने साढ़े तीन साल के बेटे और पति को छोड़ गई हैं।

देखिये वीडियो ! गर्भवती महिला का वीडियो वायरल, मरने से पहले दिया अंतिम संदेश ‘प्लीज ! मास्क पहनें, कोरोना को हल्के में मत लेना’

इन रईसजादों के नवाबी शौक देख पुलिस भी हैरान ! Thailand से आई call girl की कोरोना से मौत के बाद खुल रहे कई राज, 50 नेता और रईसजादे शक के दायरे में, पढ़िये पूरी ख़बर

Big Breaking : टिहरी जिले के देवप्रयाग में बादल फटा, शांद नदी ने धारण किया रौद्र रूप

Big Breaking : अब एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए RTPCR की ​अनिवार्यता खत्म, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *