HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वरः एलआईसी के ब्रांच मैनेजर पीसी आर्य का निधन, शोक संवेदनाएं

बागेश्वरः एलआईसी के ब्रांच मैनेजर पीसी आर्य का निधन, शोक संवेदनाएं

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
तहसील गरुड़ के गागरीगोल निवासी एलआईसी के काशीपुर ब्रांच के मैनेजर पीसी आर्य का आकस्मिक निधन हो गया है। वह 54 वर्ष के थे। जिनका सरयू-गोमती संगम तट पर अंतिम संस्कार किया गया।

एलआईसी के काशीपुर शाखा में ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात गागरी गोल निवासी पीसी आर्य का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार सरयू-गोमती संगम तट बागेश्वर में आज किया गया। जिन्हें उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी।उनके निधन पर मंत्री चन्दन राम दास, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, सूबेदार जगदीश नेगी, बार के अध्यक्ष एडवोकेट,हरीश जोशी , दीपक पाठक, घनश्याम जोशी, नंदन सजवाण, पूरन चन्द्र जोशी, भुवन लाल साह आदि ने शोक व्यक्त किया।
इधर एलआईसी शाखा कार्यालय बागेश्वर में भी शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान शाखा प्रबंधक एम एस भीमा, सी एस बिष्ट, विनोद उपाध्याय, पी सी उपाध्याय, नमीस जोशी, गौरव पाण्डे, देवेंद्र पाठक, राजेन्द्र अधिकारी, एन एस धामी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments