हल्द्वानी। मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बताया है कि देश के विभिन्न स्थानों एव राज्यों में रह रहे लोगों को जनपद में लाने या विभिन्न राज्यों के जनपद में रह रहे लोगों को वापस भेजने के लिए उन्हें अपना पंजीकर वैब पोर्टल पर कराना होगा। उसके उपरान्त जनपद में आने तथा जनपद से बाहर जाने की अनुमति दी जायेगी। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को वैब पोर्टल

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

http://dsclservices.org.in/movement-outside-uttarakhand.php

पर पंजीकरण कराना होगा बिना पंजीकरण के सुविधा नहीं दी जा सकेगी। ऐसे लोग जो जनपद या उत्तराखण्ड से बाहर जाना अथवा आना चाहते हैं वह अपना पंजीकरण शासन द्वारा निर्धारित बैब पोर्टल पर अवश्य करा लें।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन की व्यवस्था के अनुसार अंतरराज्यीय आवागमन हेतु यात्रियों को भेजने वाले एवं प्राप्त करने वाले राज्य परामर्श उपरान्त आपसी सहमति के आधार पर सड़क मार्ग से नागरिकों के सुचारू आवागमन की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्यों में आने पर सीमावर्ती जिलों के बार्डर चैक पोस्ट के पास निर्धारित स्थलों पर थर्मल स्केनिंग,भोजन, पेयजल, शौचालय,चिकित्सा जांच की सुचारू व्यवस्था सम्बन्धित जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी। जहां से नागरिक अपने-अपने जनपदों के गन्तव्य स्थलों को रवाना हो सकेंगे।

इससे पहले की हमारी खबर

काम की खबर : प्रवासी परदेसियों के लिए घर वापसी को ऑनलाइन फार्म का लिंक जारी, भरें और सबमिट करके पुख्ता करें घर वापसी का रास्ता

हल्द्वानी। प्रदेश सरकार ने प्रदेश में फंसे अलग-अलग राज्यों के प्रवासियों को वापस भेजने के लिए अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में सरकार ने प्रवासियों के लिए एक ऑनलाइन फार्म जारी किया है। जिसे भर कर घर वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इस फार्म पर जा सकते हैं और फार्म को अच्छी तरह से भरकर इसे सबमिट कर दें। सरकार आपके घर वापसी के इंतजाम करेगी।

लिंक पर क्लिक करें…

http://dsclservices.org.in/movement-outside-uttarakhand.php

http://dsclservices.org.in/movement-outside-uttarakhand.php

जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से,
https://chat.whatsapp.com/
DgdwsJJqlSTGKfpD5GJ6vb

1 COMMENT

  1. उत्तराखंड में कार्यरत कर्मचारी जो इस समय उत्तर प्रदेश के समीपवर्ती जिलों में अपने घर है ,उन्हें उत्तराखंड वापसी का कोई link या वेबपोर्टल है क्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here