सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के थाना लमगड़ा अंतर्गत कार्यरत समस्त ग्राम प्रहरियों की गोष्ठी थानाध्यक्ष सुनील सिंह बिष्ट ने आयोजित की। जिसमें ग्राम प्रहरियों को उनके कर्तव्य समझाते हुए आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम क्षेत्र में होने वाले किसी भी घटना के बारे में थाने पुलिस को तत्काल सूचना दें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देने के निर्देश दिए। उन्हें अपने—अपने गांव में कोरोना महामारी के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही स्वयं भी जागरूक रहते हुए नियमों का पालन कर कोविड—19 के नियमों का पालन कराने के लिए कहा। गोष्ठी में सभी को मास्क भी वितरित किए गये।
