HomeUttarakhandAlmoraसोमेश्वर : शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया याद, शहीद स्मारक पर...

सोमेश्वर : शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया याद, शहीद स्मारक पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
दिनांक — 2 सितंबर, 2020

अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील अंतर्गत शहीद स्मारक चनोदा में शहादत दिवस पर बौरारोघाटी के शहीद स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को याद किया। जिन्होंने देश की आजादी के लिए संघर्ष करते अपने प्राणों की बाजी लगा दी। देश की आजादी के संघर्ष में बौरारौंघाटी के रणबांकुरों का भी अहम योगदान रहा है। भाजपा व कांग्रेस समेत अन्य लोगों ने शहीद स्मारक पर पहुंच कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और कहा कि उनकी शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता, हालांकि कोविड—19 के चलते यह कार्यक्रम सादगी के साथ हुआ।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. नर सिंह बोरा की पत्नी धनी देवी बोरा समेत कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व दर्जा मंत्री राजेन्द्र बाराकोटी समेत कांग्रेस के बालम भाकुनी, दीपक बोरा, राजू भट्ट, महिपाल भाकुनी, ललित भाकुनी, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष किशोर नयाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश नेगी, महेंद्र बोरा, कैलाश और नायब तहसीलदार निशा रानी, एसआइ रवि मोहन विष्ट, दीवान नाथ गोस्वामी, प्रकाश भाकुनी, दर्शन कैड़ा आदि ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंच कर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। कांग्रेसजनों ने अंत में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाजपा सोमेश्वर मण्डल कार्यकताओं भी चनोदा शहीद स्मारक पहुंचे और उन्होंने शहीद स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए कहा देश की आजादी की लड़ाई में बौरारोघाटी के रणबांकुरों का अहम योगदान रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह कैड़ा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार जोशी, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, महामंत्री उमेश मेहरा, अनिल भाकुनी, नन्दन गोस्वामी, अमर सिंह, भूपाल मेहरा, दीवान बोरा, ललित सिंह, कैलाश जोशी, रमेश भाकुनी समेत प्रधानाचार्य विजय भाकुनी तथा गांधी आश्रम चनौदा के कर्मचारी शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments