HomeUttarakhandNainitalकपल चैलेंज : हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था के सदस्यों ने बताया कपल चैलेंज...

कपल चैलेंज : हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था के सदस्यों ने बताया कपल चैलेंज का असली मतलब

हल्द्वानी। जैसा कि आप सब देख रहे हैं सोशल मीडिया में कपल चैलेंज ट्रेंड का ऐसा क्रेज लोगों में चढ़ चुका है कि देखा देखी पिछले 3-4 दिनों में करीब 29 लाख द्वारा इस चैलेंज को जॉइन कर अपनी-अपनी कपल जोड़ी की फोटो फेसबुक में अपलोड की गई है, वहीं दूसरी तरफ इस चैलेंज को हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था (सहायता समूह) के साथियों ने रक्तदान जैसे नेक कार्य के लिए स्वीकार कर पूरे समाज के बीच मानवता की मिसाल पेश की।

शुक्रवार 25सितंबर को 2 मरीज हेतु हल्द्वानी में रक्त की जरूरत पड़ने पर आपातकाल स्थिति हो जाने कारण हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था के अध्यक्ष व संस्थापक “दिनेश ल्वेशाली” ने बताया कि समूह से जुड़े सदस्य विवेक ग्वासिकोटी एवं उनकी पत्नी अंजू ग्वासिकोटी ने जानकारी पाते ही तत्काल मुखानी स्थित ब्लड बैंक पहुँचकर त्वरित रक्तदान कर इस कपल चैलेंज का असली मतलब हम सब के बीच स्थापित किया।

? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?

ल्वेशाली ने बताया कि “ग्वासिकोटी दम्पति” नियमित रक्तदाता के तौर पर पहले भी रक्दान कर चुके हैं। समाज में लोगों को इस “ग्वासिकोटी जोड़े” से एक सीख लेनी चाहिए एवं ऐसे नेक कार्यों में इनकी ही तरह सहयोग के लिए आगे आना चाहिए ताकि जरूरतमंदों को मदद मिलने में आसानी हो।

आज सुनिए सुनो कहानी में हिमाचल के कथाकार प्रदीप गुप्ता की कहानी आन डयूटी

किच्छा : रेलवे पुल से नीचे गिरकर निजी विद्यालय के अध्यापक की मौत

अब दुकानदार को मिठाई के डिब्बों पर लिखनी होगी एक्सपायरी डेट, 1 अक्तूबर से पूरे देश में लागू होंगे नियम

अल्मोड़ा ब्रेकिंग : नदी में जा गिरा डम्पर, चालक की दर्दनाक मौत ! राहत कार्य के दौरान सीमा विवाद में उलझते रहे अधिकारी

मसूरी के होटल में मिली विधायक महेश नेगी की आईडी, महिला के आरोप में दिखा दम

उत्तराखंड दौरे पर आयीं उमा भारती लौटने से पहले हुईं कोरोना संक्रमित, आइसोलेशन में गई

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments