HomeUttarakhandNainitalकालाढूंगी न्यूज : पत्रकार अमीष देवगन पर कार्रावाई की मांग को लेकर...

कालाढूंगी न्यूज : पत्रकार अमीष देवगन पर कार्रावाई की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

कालाढूंगी। सोमवार को कालाढूंगी के मुस्लिम समुदाय ने ख्वाजा जी की शान में गुस्ताखी करने वाले टीवी चैनल के पत्रकार के खिलाफ उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्पति को ज्ञापन भेज कर करवाई की मांग की। जामा मस्जिद सदर वकील अहमद के नेतृत्व में सोमवार को क्षेत्र के दर्जनों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी की प्रशासनिक अधिकारी आशा गेलाकोटी, माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भेजकर टीवी चैनल के पत्रकार अमीष देवगन के खिलाफ कानूनी करवाई करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पत्रकार ने ख्वाजा मोईनुद्दीन को लुटेरा बताकर जहां एक ओर उनकी शान में गुस्ताखी करके उनका अपमान किया है वहीं मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुचायी है। इसलिए दोषी पत्रकार पर कार्रवाई की जाए। इस दौरान जामा मस्जिद इमाम इसरार अहमद, हाफिज इमामुद्दीन, अतीक अहमद,नदीम अहमद,शाकिर हुसैन,निजाम हैदर,सलमान वारसी,सहजाद हुसैन,मेहंदी हसन,मतलूब इलाही,रहिस भारती, आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments