HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा : स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की मांग पर उपवास पर बैठे...

अल्मोड़ा : स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की मांग पर उपवास पर बैठे बिट्टू, सीएम को भेजा ज्ञापन

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
दिनांक — 3 सितंबर, 2020
अल्मोड़ा की स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली के खिलाफ गुरुवार को एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने आवाज उठाई। श्री कर्नाटक अपने समर्थकों के साथ यहां जिला अस्पताल परिसर में उपवास पर बैठे। बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मौके पर पहुंची उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा को सौंपा। जिसमें स्वास्थ्य अव्यवस्था में तत्काल सुधार लाने की मांग की। जहां श्री कर्नाटक ने युवा जन संघर्ष मंच के पहले से चल रहे धरना—प्रदर्शन को समर्थन दिया।
बिट्टू कर्नाटक पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार पूर्वाह्न जिला अस्पताल पहुंचे और अस्पताल परिसर में पहले से चल रहे युवा जन संघर्ष मंच के धरना—प्रदर्शन स्थल पर बैठ गए। वहीं उपवास किया। अपराह्न उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा उपवास स्थल पर पहुंची। युवा जन संघर्ष मंच के प्रतिनिधियों तथा बिट्टू कर्नाटक की अस्पतालों की अव्यवस्था व लापरवाही को लेकर एसडीएम व पुलिस के साथ काफी बहस हुई। श्री कर्नाटक ने कहा कि अल्मोड़ा की स्वास्थ्य व्यवस्था अव्यस्थित हो चली है। चिकित्सालयों में न तो पर्याप्त उपकरण हैं और न ही चिकित्सकों के पूरे पद भरे हैं। ऊपर से लापरवाहियां अलग। उन्होंने कहा कि ऐसे हालातों के कारण ही कई लोग व गर्भवती महिलाएं जान गवां रही हैं। उन्होंने पिछले दिनों गर्भवती महिला आशा देवी की मौत पर बेहद दुखद बताया और कहा कि उसके परिवार को न्याय मिलना चाहिए। साथ ही दोषियों को हर हाल में दंडित करने की मांग की। श्री कर्नाटक ने कहा कि नागरिक बार—बार मांग उठा रहे हैं और आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन विभाग एवं सरकार द्वारा फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में वे खुद बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग को लेकर धरने—प्रर्दशन कर चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। श्री कर्नाटक ने बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को सौंपा। जिसमें उक्त मांगें शामिल हैं। इस मौके पर उनके साथ हरीश बनौला, अमन अंसारी, हेम जोशी, मनीष मल्होत्रा, सुमित टम्टा व गोपाल भट्ट आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments