HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा न्यूज : हाथरस कांड को लेकर उपपा ने फूंका पुतला, पीएम...

अल्मोड़ा न्यूज : हाथरस कांड को लेकर उपपा ने फूंका पुतला, पीएम व सीएम को भेजा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
हाथरस कांड को लेकर बुधवार को यहां उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कड़े गुस्से का इजहार किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार का पुतला फूंका और कहा कि हाथरस में एक बेटी के साथ हुई दरिंदगी ने पुलिस प्रशासन व योगी सरकार के क्रूर चेहरे को उजागर कर दिया है।
दोपहर उपपा कार्यकर्ता अपने केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी के नेतृत्व में यहां चौघानपाटा में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने हाथरस कांड की कड़ी भर्तसना की और यूपी पुलिस और यूपी सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने योगी सरकार व यूपी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लाख दावे करने के बावजूद देश में महिला अपराधों में इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि हाथरस में हुई हैवानियत ने योगी सरकार के राजकाज की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर अब मुख्यमंत्री योगी को अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक गरीब व दलित परिवार की बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले दरिंदों से ज्यादा वहां कानून के रखवाले और सरकार का अपराध गंभीर है। उन्होंने दरिंदों के साथ ही मामले के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की पुरजोर मांग की। बाद में इस मांग का ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा गया। इस विरोध को महिला समिति की उपाध्यक्ष भावना जोशी व सचिव मंजू पंत ने भी समर्थन​ दिया। पुतला दहन कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, सोमेश्वर विधानसभा प्रभारी किरन आर्या, हरीश लाल, नारायण राम, हीरा देवी, आनंदी वर्मा, सरिता मेहरा, गोपाल राम, पान बोरा आदि कई लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments