विश्वविद्यालय के घोषित परीक्षा परिणामों में महाविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राएं

नानकमत्ता। कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा विगत दिवस में घोषित परीक्षाफल में श्री गुरूनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नानकमत्ता साहिब के बीए सेमेस्टर प्रणाली के परीक्षाफलों में…

नानकमत्ता। कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा विगत दिवस में घोषित परीक्षाफल में श्री गुरूनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नानकमत्ता साहिब के बीए सेमेस्टर प्रणाली के परीक्षाफलों में छात्र-छात्राएं अव्वल रहीं। जिसमें बीए प्रथम सेमेस्टर में खुशबू राणा ने 74 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, स्वाति राणा ने 73.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा रजविंदर कौर व गुरप्रीत कौर ने 71.8 प्रतिशत समान अंकों के साथ संयुक्त तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीए तृतीय सेमेस्टर में माहिरा खान ने 70.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, कुमारी दीपा ने 75.7 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा प्रिया राणा 74.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा बीए पंचम सेमेस्टर में नीलिमा पाल ने 74 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, भावना भट्ट ने 73.7 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान और ज्योति यादव व पवनदीप कौर ने 70.4 प्रतिशत समान अंकों के साथ संयुक्त तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर महाविद्यालय संरक्षक बाबा तरसेम सिंह, प्रबंधक हरचरन सिंह, प्राचार्या डॉ. सीता मेहता, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु बाला समेत समस्त शिक्षकगणों ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सीता मेहता ने महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं से कोविड-19 कोरोना महामारी के बीच घर में रहकर अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी व असाइनमेंट पूर्ण कर ऑनलाइन माध्यम से जमा करने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *