अल्मोड़ा: संघ के अध्यक्ष व प्रधान प्रबंधक से मिले दुग्ध उत्पादक

— कई समस्याएं गिनाई और त्वरित निदान करवाने की मांग सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज यहां दुग्ध उत्पादकों के शिष्टमंडल ने अध्यक्ष दुग्ध संघ अल्मोड़ा, प्रधान…


— कई समस्याएं गिनाई और त्वरित निदान करवाने की मांग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज यहां दुग्ध उत्पादकों के शिष्टमंडल ने अध्यक्ष दुग्ध संघ अल्मोड़ा, प्रधान प्रवंधक दुग्ध संघ अल्मोड़ा, सहायक निदेशक डेरी विकास से मुलाकात कर दुग्ध क्रय मूल्य दो रूपये लीटर बढ़ाने, पशु आहार की समय से आपूर्ति सुनिश्चित करने, दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन व पशु आहार अनुदान प्रतिमाह भुगतान करने का अनुरोध किया। उन्होंने दुग्ध मूल्य का भुगतान प्रति माह करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।

शिष्टमंडल के सदस्यों ने कहा कि इस वर्ष जनपद में पशुओं फैली विभिन्न पविमारियों के चलते पशु मृत्यु दर में वृद्धि हुई है तथा दुग्ध उत्पादन प्रभावित हुआ है। इसलिए दुग्ध संघ अल्मोड़ा को जिला योजना से पशु चिकित्सा अनुदान मांग के अनुरूप दिये जाने की मांग की है। दुग्ध उत्पादकों ने जिला योजना मद से हेड लोड अनुदान एक रूपये प्रति लीटर प्रति किलोमीटर देने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री व दुग्ध विकास मंत्री को पत्र भेजते हुए सरकार द्वारा अपनी स्वयं की घोषणा को मूर्तरूप देने का अनुरोध किया है। ​वहीं दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि 6 रूपये लीटर देने तथा सचिव मानदेय अनुदान एक रूपये लीटर करने की मांग भी की। शिष्टमंडल ने मांगों पर 15 दिनों के भीतर कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में आन्दोलनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी है। शिष्टमंडल में आनन्द सिंह बिष्ट, ब्रह्मानन्द डालाकोटी, त्रिभुवन तिवारी, शिवराज बनौला कैलाश चन्द्र पांडे आदि सम्मिलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *