HomeUttarakhandUdham Singh Nagarरुद्रपुर न्यूज : मिश्रा ने संभाला जिला सूचना अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार

रुद्रपुर न्यूज : मिश्रा ने संभाला जिला सूचना अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार

रूद्रपुर। गुरूवार को जिला सूचना अधिकारी उधमसिंह नगर का उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा ने जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के समक्ष कार्यभार ग्रहण किया।
मिश्रा ने 1977 में ए.एन.झा इण्टर कालेज रूद्रपुर से इण्टर किया तथा एमबीपीजी महाविद्यालय हल्द्वानी से 1990 में विज्ञान में स्नातक किया था। मिश्रा ने 10 वर्ष ग्राम विकास विभाग में कार्यरत रहे। वर्ष 1989 में मिश्रा का लोक सेवा आयोग इलाहाबाद द्वारा सूचना विभाग में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के पद पर चयन हुआ। पहली पोस्टिंग उप निदेशक सूचना बरेली मण्डल अधीन हुई। इसके उपरान्त जनपद उधमसिह नगर के सृजन के बाद आयुक्त कुमाऊ ने मिश्रा को वर्ष 1996 मे बतौर प्रभारी जिला सूचना अधिकारी बनाकर रूद्रपुर उधमसिह नगर भेजा। वर्ष 2000 मे उत्तराखण्ड शासन जिला सूचना अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया। मिश्रा जनपद चम्पावत, नैनीताल व उधमसिह नगर मे जिला सूचना अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके है। मिश्रा की दूसरी पदोन्नति उपरान्त सहायक निदेशक सूचना के पद पर सूचना निदेशालय,मीडिया सेन्टर एवं विधान सभा देहरादून मे अपनी सेवायें दे चुके हैं। उपनिदेशक के पद पर पदोन्नति के बाद श्री मिश्रा को नोडल कुमाऊ एवं मीडिया सेन्टर हल्द्वानी का भी कार्य भार दिया गया।
मिश्रा ने बताया मीडिया को सूचना विभाग से त्वरित गति से सूचना देना उनकी प्राथमिकता में होगा तथा मीडिया व प्रशासन के मध्य सूचना विभाग एक सेतु की तरह काम करेगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments