हल्द्वानी से लापता छात्रा मिली अल्मोड़ा निवासी प्रेमी के घर, कर लिया प्रेम विवाह

हल्द्वानी| हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के दमुवाढूंगा गांव से तीन दिनों से लापता चल रही 32 वर्षीय M.Ed की छात्रा मीनाक्षी अपने प्रेमी के घर मिली।…

हल्द्वानी से लापता छात्रा मिली अल्मोड़ा निवासी प्रेमी के घर, कर लिया प्रेम विवाह

हल्द्वानी| हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के दमुवाढूंगा गांव से तीन दिनों से लापता चल रही 32 वर्षीय M.Ed की छात्रा मीनाक्षी अपने प्रेमी के घर मिली। छात्रा ने अल्मोड़ा निवासी युवक से शादी कर ली है।

बता दें कि हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के दमुवाढूंगा गांव के बैड़ीखत्ता निवासी मोहन राम की 32 वर्षीय पुत्री मीनाक्षी चन्द्रा सोमवार की सुबह 9 बजे गदरपुर स्थित सरस्वती कॉलेज के लिए निकली थी। देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं आई तो उसके कॉलेज में जानकारी ली गई तो पता चला कि वह कॉलेज पहुंची ही नहीं है जिसके बाद परिजनों ने उसकी बहुत तलाश की पर वह नहीं मिली।

जिसके बाद युवती के भाई प्रवेश सिमवाल ने अपनी बहन का अपहरण कर हत्या की आशंका जताते और उसकी आबरू को खतरा बताते हुए मामले की तहरीर काठगोदाम थाने में दी थी। उधर काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया था कि मामला संज्ञान में है और पुलिस टीम गठित कर छात्रा की तलाश की जा रही है। आखिरकार पुलिस ने लापता छात्रा मीनाक्षी को सकुशल बरामद कर लिया। लेकिन मामला तो कुछ ओर ही निकला, छात्रा मीनाक्षी ने अपने अल्मोड़ा निवासी प्रेमी से शादी कर ली। आगे पढ़े…

पूछताछ में छात्रा ने बताया कि मैं अल्मोड़ा निवासी राजेन्द्र से प्यार करती हुं, मेरे परिवार वाले मेरी शादी हल्द्वानी प्रेमपुर लोश्ज्ञानी निवासी देवेन्द्र से करना चाहते थे तथा मेरी सगाई भी कर दी थी, तथा मुझ पर शादी के लिए दबाव बनाते थे, मेरा मंगेतर देवेन्द्र मुझे काफी परेशान करता था तथा मुझे मारता पीटता था, जिससे मैं तंग आकर घर से भाग कर अल्मोड़ा निवासी अपने प्रेमी के पास आ गई और अब मैंने राजेन्द्र से विवाह कर लिया है। आगे पढ़े…

काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर छात्रा को सकुशल बरामद करने के लिए टीम को रवाना किया गया था जहां टीम ने सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर, संदिग्ध मोबाईल नंबरों की कॉल डिटेल व लोकेशन के आधार पर छात्रा को अल्मोड़ा जिले से सकुशल बरामद कर लिया। छात्रा को सकुशल बरामद कर मा.न्या. के समक्ष 164 सीआरपीसी के बयान कराये जा रहे है। पुलिस टीम में उ.नि. त्रिभुवन जोशी (प्रभारी चौकी दमुवाढूगां), का. मनोज तिवारी (थाना काठगोदाम) शामिल थे।

यह भी पढ़े: सरयू में कूदी लड़की का शव सेराघाट के पास मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *