
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
घरेलू झगड़े की वजह से घर पर किसी को बिना कुछ बताए महिला कही चल दी। जब वह वापस नही लौटी और काफी खोज—बीन के बाद भी उसका कुछ पता नही चला तो उसके पति चंदन सिंह निवासी ग्राम तोली, लमगड़ा ने गत 16 फरवरी को थाना लमगड़ा में गुमशुदगी दर्ज करा दी।इस सम्बन्ध में लमगड़ा पुलिस के उनि वि. जगत सिंह द्वारा उनके रिश्तेदारों, स्थानीय लोगों व पति को साथ लेकर गत दिवस धारानौला अल्मोड़ा से सकुशल बरामद कर लिया। महिला ने बताया कि घर में आपसी कलह के कारण वह नाराज होकर चली गई थी।अपनी पत्नी को सकुशल पाकर चंदन सिंह ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।