पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : घुरूड़ी में गोरी नदी किनारे मिला लापता महिला का शव

पिथौरागढ़/मदकोट। आपदा प्रभावित गांव मवानी दवानी की लापता महिला का शव घुरूड़ी में गोरी नदी किनारे मिला है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का…

Uttarakhand : उपचार के दौरान महिला दारोगा की मौत, अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

पिथौरागढ़/मदकोट। आपदा प्रभावित गांव मवानी दवानी की लापता महिला का शव घुरूड़ी में गोरी नदी किनारे मिला है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरा, लेकिन सड़क बंद होने से शव को जिला मुख्यालय नहीं भेजा जा सका। इधर, मवानी ग्राम के प्रधान ने मवानी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करने के लिए डीएम को पत्र भेजा है।

आपको बता दे कि गांव मवानी दवानी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला बीते 18 जून से लापता थी। बुधवार को घास कटाने गई महिलाओं ने घुरूड़ी के पास गोरी नदी किनारे एक शव देखा। महिलाओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी और फिर सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार शव की शिनाख्त गांव मवानी दवानी की देबुली देवी के रूप में हुई है।

वायरल वीडियो उत्तराखंड : यहां बाइक की सीट के अंदर निकला किंग कोबरा

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को जिला मुख्यालय के लिए रवाना कर दिया था लेकिन 14 किमी. पहुंचने के बाद सड़क के बंद होने से शव को जिला मुख्यालय नहीं भेजा जा सका। इधर, मवानी ग्राम के प्रधान ने मवानी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करने के लिए डीएम को पत्र भेजा है। ताकि शव का अंतिम संस्कार किया जा सके।

अन्य खबरें

Uttarakhand : अब प्रतिबंध नही, कीजिए बाबा नीब करौरी के कैंची और विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के दर्शन, जान लीजिए कोविड प्रोटोकॉल के यह नियम…..

बागेश्वर : अल्टो कार खाई में गिरी, दो लोगों की दर्दनाक मौत, रेस्क्यू कर शव खाई से निकाले

चमड़खान में मंदिर से पूजा करने के बाद सीढ़ी पर बैठी वृद्ध महिला पर गिरा चीड़, दर्दनाक मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *