HomeUttarakhandUdham Singh Nagarलालपुर : विधायक ने इंद्रपुर कालोनी में लोगों से किया जनसंपर्क, शिव...

लालपुर : विधायक ने इंद्रपुर कालोनी में लोगों से किया जनसंपर्क, शिव मंदिर निर्माण के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा

लालपुर/किच्छा। विधायक राजेश शुक्ला ने इंद्रपुर कालोनी में जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं को सुना एवं निस्तारण किया। इंद्रपुर कालोनी में जनसंपर्क कर विधायक राजेश शुक्ला ने समस्याओं को सुना जहां कालोनीवासियों की मांग पर शिव मंदिर निर्माण के लिए विधायक राजेश शुक्ला ने 1 लाख रुपए देने की घोषणा की साथ ही मुख्य मार्ग से इंद्रपुर कॉलोनी को जाने वाले सीसी मार्ग के पुनर्निर्माण कराने को आस्वस्त किया।

विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य किया जा रहा है जिसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिल रहा है। किच्छा क्षेत्र का समग्र विकास हो रहा है विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा इसलिए अनर्गल प्रलाप अलाप रहे हैं। कहा कि लालपुर से नगला जाने वाली लालपुर नगला मार्ग जो वर्षों से गड्ढों में तब्दील थी पिछले जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण इस मार्ग का कभी निर्माण नहीं हो पाया लेकिन उनके विधायक बनते ही उनकी प्राथमिकता में लालपुर नगला मार्ग था जिसका एडीबी से चौड़ीकरण कराकर नव निर्माण कराया।

Live बजट 2021-22 : जानें बजट से जुड़ी अबतक की महत्वपूर्ण बातें, आत्मनिर्भरता पर जोर, आयकरदाताओं को झटका

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की नियुक्ति, किच्छा में मॉडल डिग्री कॉलेज की स्थापना, गोला नदी पर रपटा पुल के जगह पर बड़े पुल बनाने की स्वीकृति, शहर के बीचो बीच बहने वाले गंदे पाहा नहर को कवरिंग कर सड़क बनाने जैसा ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण विकास योजनाएं उनकी प्राथमिकता थी। कहा कि कॉलोनी का विकास कुछ विकास विरोधी लोगों से बर्दाश्त नहीं हो रहा है लेकिन उनके द्वारा कॉलोनी ही नहीं पूरे क्षेत्र का विकास कराना पहली प्राथमिकता है।

जनसम्पर्क के दौरान बिरजू प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, महेंद्र कुमार, लकी प्रसाद, सुरेश कुमार, अनिल कुमार, राजकुमार, अजय, विनय, नवनीत, सुनील, बंटी, अविनाश, जितेंद्र कुमार,आशीष कुमार, निरंजन, शिवकुमार, छोट लाल, अमृतपाल, शशीकांत, रजनीश, बिट्टू, पंकज, राजा, लक्की समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments