HomeUttarakhandUdham Singh Nagarकिच्छा : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विधायक ने किया जल संरक्षण...

किच्छा : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विधायक ने किया जल संरक्षण व जल के विवेकपूर्ण उपयोग के लिए पोस्टर का विमोचन

किच्छा। युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की 158वी जयंती के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र उधम सिंह नगर द्वारा नई मंडी गेस्ट हाउस में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस एवं युवा चेतना दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विधायक राजेश शुक्ला ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र व समाज के निर्माण में युवाओं की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है, युवा अपने कौशल और ऊर्जा के द्वारा देश और समाज को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं, उन्होंने युवाओं से कहा कि स्वामी विवेकानंद जिन चार तत्व यथा आत्मबल, कौशल, ध्येय और आत्मविश्वास की बात करते थे उनके माध्यम से हम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। हमारी शिक्षा अवश्य ही ऐसी होनी चाहिए जिससे जीवन का निर्माण हो, मनुष्य का निर्माण हो तथा चरित्र का निर्माण हो, जिससे मानसिक बल की वृद्धि हो, बुद्धि का विकास हो तथा जिसके द्वारा हम अपने पैरों पर स्वयं खड़े हो सकें।

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि मंडी चेयरमैन कमलेंद्र सेमवाल, पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी हरिश्चंद्र परगई एवं नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी मोहन सिंह साही ने संबोधित किया। कार्यक्रम में विधायक राजेश शुक्ला ने जल संरक्षण एवं जल के विवेकपूर्ण उपयोग के लिए पोस्टर का विमोचन एवं जल शपथ दिलाई गई। नेहरू युवा केंद्र ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद में किच्छा निवासी प्रतीक सक्सेना के चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर विधायक राजेश शुक्ला ने बधाई दी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष विवेक राय, प्रकाश पंत, भूपेंद्र नेगी, संतोष कुमार, रुद्रपुर ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भुवन तिवारी, मोहिद्दीन के अलावा विभिन्न युवा क्लबों के स्वयंसेवक उपस्थित थे।

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई कृषि कानूनों पर रोक, सरकार चारों खाने चित्त

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments