रुद्रपुर : घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग पर विधायक प्रतिनिधि ने रुकवाया नहर का निर्माण कार्य

रुद्रपुर। विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी ने ग्राम मलसी में सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे नहर पिचिंग कार्य का निरीक्षण किया एवं घटिया निर्माण सामग्री…

रुद्रपुर। विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी ने ग्राम मलसी में सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे नहर पिचिंग कार्य का निरीक्षण किया एवं घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग पर निर्माण कार्य रुकवा दिया।

बताते चलें कि ग्राम मलसी में सिंचाई विभाग द्वारा नहर पिचिंग का कार्य चल रहा है ग्रामीणों ने लगातार विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी को पिचिंग कार्य में घटिया सामग्री लगाने एवं ठेकेदार के बार-बार शिकायत के बाद भी ठेकेदार द्वारा निर्माण रुकवाने की शिकायत की गई, जिसका संज्ञान लेते हुए विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी ने आज ग्राम मलसी का दौरा किया एवं मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के कर्मचारी को जमकर लताड़ लगाई और कहा कि आपके सामने ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री लगाई जा रही है और आप मूकदर्शक बने हुए हैं। आप सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं। मयंक तिवारी ने कहा कि विधायक राजेश शुक्ला द्वारा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं लेकिन विभागों के कुछ पुराने ठेकेदार अपने पुराने ढर्रे में चल रहे हैं। ऐसे में विभाग उनको ब्लैक लिस्टेड करें क्योंकि सरकार की मंशा है कि निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए, ऐसे ठेकेदार सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं। विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी ने मौके से ही क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला को उक्त मामले से अवगत कराया एवं विभागीय कार्यवाही को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *