HomeBreaking Newsहल्दूचौड़ ब्रेकिंग : सीएमओ के साथ विधायक दुम्का पहुंचे निर्माणाधीन सीएचसी भवन...

हल्दूचौड़ ब्रेकिंग : सीएमओ के साथ विधायक दुम्का पहुंचे निर्माणाधीन सीएचसी भवन देखने, आधा काम देख चढ़ा पारा, फरवरी तक काम पूरा न हुआ तो ब्लैक लिस्टेड होगा ब्रिडकुल

हल्दूचौड़। निर्माणाधीन सीएचसी भवन के निर्माण की धीमी गति पर विधायक नवीन दुम्का ने नाराजगी जतायी है। उन्होंने निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को मौके पर बुलाकर निर्माण कार्य की सेवाशर्तों के अनुसार निर्धारित समय में अस्पताल भवन निर्माण न किये जाने की वजह जानी। ठेकेदार द्वारा बजट के अभाव में कार्यप्रगति में रुकावट आने की बात कहने पर मौके में मौजूद मुख्यचिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी ने हैरानी जाहिर करते हुए बताया कि कार्यदायी संस्था को बजट अवमुक्त किया जा चुका है।
हल्दूचौड़ न्यूज : खबर से बौखलाया खनन माफिया पहुंचा पत्रकार के घर, पत्नी से पूछताछ कर लौटा, पत्रकार के परिवार में खौफ, पुलिस से शिकायत

उन्होंने वर्तमान में कार्यदायी संस्था ब्रीडकुल के पास एक करोड़ का बजट उपलब्ध भी होने की जानकारी दी। जिस पर उन्होंने ब्रीडकुल के प्रोजेक्ट मैनेजर को मौके पर बुलाया और फरवरी 2021 के अंत तक भवन हैंड ओवर न किये जाने पर कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्टेड करने की बात कही।
गौरतलब है कि हल्दूचौड़ सीएचसी 30 बेड क्षमता के निर्माणाधीन अस्पताल पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल से निर्माणाधीन है।
मोटाहल्दू न्यूज : पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा विपिन का शव, कुछ देर में निकलेगी अंतिम यात्रा, कल हादसे में हुई थी मौत

मंगलवार को विधायक व मुख्यचिकित्साधिकारी अस्पताल के निर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण करने पहुंचे तो आधे अधूरे पड़े कार्यों को देख उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने ठेकेदार व कार्यदायी संस्था को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यवाही से बचना है तो फरवरी 2021 तक सभी निर्माण कार्य पूरा करें। कोई बहाना भी नहीं चलेगा इस दौरान पीएचसी मोटाहल्दू के प्रभारी हरीश पांडे, भाजपा नेता इंदर बिष्ट, हरीश भट्ट,नारायण सिंह बिष्ट, कमल अधिकारी, अशोक जोशी व मुकेश सिंह आदि मौजूद थे।

सुनो कहानी में आज सुनें उत्तराखंड के उत्तरकाशी के कथाकार महाबीर रंवाल्टा की कहानी गंध, सुनकर न दहल जाएं तो कहिएगा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments