भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के प्रदेश प्रभारी अश्विनी त्यागी (Ashwini Tyagi)
भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के प्रदेश प्रभारी अश्विनी त्यागी (Ashwini Tyagi) Press

✒️ भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के तहत अल्मोड़ा में बोले प्रदेश प्रभारी

📌 केंद्र सरकार की सफल नीतियों से विदेशों में बढ़ी भारत की साख

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के प्रदेश प्रभारी अश्विनी त्यागी (Ashwini Tyagi) ने कहा कि वर्ष 2014 में देश की बागडोर संभालते ही मोदी सरकार ने गरीबों, किसानों, महिलाओं व नौजवानों के लिए दृढ़ता से काम करने का संकल्प लिया था। इसी संकल्प पर ऐतिहासिक कार्य पिछले नौ सालों में हुए हैं। जिसमें इन सभी वर्गों का उत्थान हुआ है और देश ने निरंतर प्रगति की है। केंद्र सरकार की बेहतर नीतियों से आज भारत विश्वगुरु की भूमिका के नौ वर्ष के कार्यकाल में गरीब, मजदूर, महिला सभी वर्गों का उत्थान हुआ है। देश लगातार विकास की ओर अग्रसर है। मोदी सरकार की नीतियों से आज सुरक्षा व अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर भारत की अच्छी साख बनी है।

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

मोदी सरकार (Modi government) के नौ साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के प्रभारी अश्विनी त्यागी अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र भ्रमण के तहत आज पहुंचे। उन्होंने यहां होटल शिखर में प्रेसवार्ता की। जहां उन्होंने कहा कि इन पिछले नौ वर्षों के कालखंड में मोदी सरकार की योजनाओं व नीतियों से देश का हर नागरिक मजबूत बना है और कल्याणकारी योजनाओं ने गांवों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कोरोनाकाल में एक ओर समूचे विश्व में महामारी से हाहाकार मचाया था, तो वहीं मोदी सरकार ने डटकर इस महामारी का मुकाबला करते हुए सफल अभियान से 11 माह के अंदर प्रत्येक व्यक्ति को कोविड वैक्सीन लगाई। इसके अलावा एक भी व्यक्ति को भूख से नहीं मरने दिया।

उन्होंने आयुष्मान योजना, स्टार्टअप, जनधन, मुद्रा योजना समेत विभिन्न क्षेत्रों में लाई गई योजनाओं का उल्लेख किया और कहा कि सफलतापूर्वक हर कार्य को अंजाम देकर मोदी सरकार ने विदेशी धरती में भी लोहा मनवाया है। प्रेसवार्ता में सांसद अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह महरा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, महासचिव धर्मेंद्र बिष्ट, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह बिष्ट, सह मीडिया प्रभारी जगत तिवारी आदि शामिल रहे।

पत्रकारों के सवालों से घिरे त्यागी

पत्रकार वार्ता में जनसंपर्क अभियान के प्रदेश प्रभारी अश्विनी त्यागी पत्रकारों के एक के बाद एक सवालों से घिर गए और वह कुछ प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए, तो कुछ प्रश्नों को टाल गए। महंगाई, बेरोजगारी, गैस सब्सिडी, दो हजार रुपये के नोट बदलने की जरुरत और महिला पहलवानों के आंदोलन पर पूछे गए प्रश्नों का उन्होंने स्पष्ट नहीं बल्कि गोलमोल जवाब देकर टालने का प्रयास किया। महिला पहलवानों के मामले पर ज्यादा टिप्पणी से बचते हुए उन्होंने कहा कि यह मामला वर्तमान में अदालत के विचाराधीन है।

तो बदलेगा राष्ट्रीय राजमार्ग का रुट !

भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के तहत सोमवार को अल्मोड़ा में आयोजित प्रेसवार्ता में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा ने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-87ई हल्द्वानी-भवाली-गरमपानी-अल्मोड़ा-द्वाराहाट-कर्णप्रयाग में टू लेन का काम चल रहा है। इसमें क्वारब-अल्मोड़ा-कोसी-द्वाराहाट-चौखुटिया के बीच नये प्रावधान तैयार किए गए हैं और इसकी डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी गई है। डीपीआर में किए गए प्रावधानों के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि यह राजमार्ग को क्वारब व लोधिया के बीच स्थित चौसली से कोसी मिलाया जाएगा, ताकि घनी बसासत वाले क्षेत्रों में जनसमुदाय प्रभावित नहीं होने पाए। सांसद ने भी नौ वर्षों में इस संसदीय क्षेत्र में हुए उल्लेखनीय कार्यों का जिक्र किया।

हादसा : रामनगर में पेड़ से जा टकराई बाइक, युवक की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here