Big Breaking : केदारनाथ पहुंचे मोदी, “बम—बम भोले” के जयकारों से गूंज उठी घाटी !

सीएनई रिपोर्टर, उत्तराखंड शंकराचार्य प्रतिमा का अनवरण, सीएम धामी की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे के तहत आज शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 55…

सीएनई रिपोर्टर, उत्तराखंड

  • शंकराचार्य प्रतिमा का अनवरण, सीएम धामी की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे के तहत आज शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर केदारनाथ धाम पहुंचे। हेलीपैड से वह मंदिर स्थल तक पैदल ही पहुंचे। उन्होंने शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची और 35 टन वजनी प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की

प्रधानमंत्री मोदी ने धाम की परिक्रमा करने के उपरांत पूजा-अर्चना और जलअभिषेक करते हुए विश्व कल्याण की कामना की। इस मौके पर उन्होंने शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची और 35 टन वजनी प्रतिमा का अनावरण किया तथा वहां बैठकर पूजा भी की। ज्ञात रहे कि यह अद्भुत प्रतिमा कर्नाटक के मैसूर में तैयार की गई है। कृष्ण शिला से निर्मित इस प्रतिमा को पहले गौचर और उसके बाद वायुसेना के हेलीकाप्टर की मदद से केदारनाथ पहुंचाया गया था।

प्रधानमंत्री मोदी के लिए हेलीपैड पर ऑल टेरिन वाइकल भी रखा गया था, लेकिन वह पैदल ही मंदिर को रवाना हुए। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 के विनाश के बाद, लोग सोचते थे कि क्या केदारनाथ का पुनर्विकास किया जा सकता है, लेकिन केदारनाथ आज पूर्ववत स्थापित हो चुका है। उन्होंने बताया कि चारधाम सड़क परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है, चारों धाम हाईवे से जुड़ रहे हैं। भविष्य में यहां केदारनाथ तक श्रद्धालु केबल कार के जरिए आ सकें, इससे जुड़ी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। यहां पास में ही पवित्र हेमकुंड साहिब जी भी है। हेमकुंड साहिब के दर्शन हेतु, वहां भी रोप-वे बनाने की तैयारी है। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। इसी का नतीजा है कि चारधाम यात्रा आने वाले भक्तों की संख्या लगातार रिकॉर्ड बढ़ रही है। जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी जमकर प्रशंसा की। उन्होंने केदारनाथ धाम के पंडे-पुजारियों और तीर्थ पुरोहितों और रावल परिवारों का भी धन्यवाद अदा किया। कहा कि इनके सहयोग और मार्ग निर्देशन के बिना ये कार्य आसान नहीं होता। मोदी ने कोरोना से लड़ाई में उत्तराखंड के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तराखंड ने शत-प्रतिशत सिंगल डोज का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। पहाड़ की कठिन परिस्थितियों में ये उपलब्धि बहुत बड़ी है। यहां के दुर्गम इलाकों में ये काम इतना आसान नहीं था। उन्होंने कहा कि वह इस नेक काम के लिए मुख्यमंत्री को बधाई देते हैं।

लालकुआं ब्रेकिंग : यहां दिवाली की रात 22 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, परिजनों में कोहराम

इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल ले.ज.(से.नि) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल व अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : दीपावाली की आधी रात में दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *