लालकुआं। बीती रात लालकुआं 2 किलोमीटर के पास झोपड़ी में आग लगने से गरीब का सबकुछ जलकर राख हो गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी ने सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती को इस बात से अवगत कराया तो खाती ने वहां पहुंचकर पटवारी को फोन घटना की जानकारी दी। पटवारी मोहित बोरा ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर खाद्यान्न सामग्री देकर एसडीएम विवेक राय को मामले की सूचना दी। इस पर एसडीएम विवेक राय मौके पर पहुंचे और पीड़ित को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। लक्ष्मण खाती ने बताया कि इस घटना की जानकारी सांसद अजय भट्ट को दूरभाष द्वारा दे दी गई है, उन्होंने हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।