मुंबई हादसा : 20 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 7 की मौत- 17 घायल

मुंबई। मुंबई के ताड़देव स्थित एक बहुमंजिला इमारज में शनिवार सुबह आग लग गई। खबर है कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7…

मुंबई। मुंबई के ताड़देव स्थित एक बहुमंजिला इमारज में शनिवार सुबह आग लग गई। खबर है कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है यह लेवल 4 यानि भीषण आग है। घटना की सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने लिए दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। इसके अलावा 5 एंबुलेंस भी मौके पर हैं। दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। News WhatsApp Group Join Click Now

उत्तराखंड : आज कभी भी जारी हो सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची, जानें क्या बोले गोदियाल

खबर है कि ताड़देव इलाके में भाटिया अस्पताल के पास स्थित कमला सोसाइटी नाम की 20 मंजिला इमारत में आग अल सुबह 7:30 बजे लगी। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि गोवालिया टैंक में गांधी अस्पताल के सामने स्थित इमारत ‘कमला’ में सुबह करीब सात बजे आग लगी। उन्होंने कहा, ‘यह 20 मंजिला इमारत है। आग इसकी 18वीं मंजिल पर लगी। सूचना मिलने पर दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची। अग्निशमन अभियान में दमकल की 13 गाड़ियों और पानी के सात टैंकरों को लगाया गया है।’ उन्होंने कहा कि इसे तीसरे स्तर (भीषण) की आग बताया गया है।

उत्तराखंड से बड़ी खबर : 3-4 सीटों पर फंसा पेच, बाकी पर बनी सहमति – हरीश रावत

उत्तराखंड : सूची से पहले आ गया हरक सिंह रावत का माफीनामा, कांग्रेसी नेत्री बोली आखिरी पैरा पढ़ लो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *