Bageshwar News: यूजर चार्जेज व जलकर की वसूली में ढिलाई से पालिकाध्यक्ष खफा, राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरनगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में पालीथीन पर प्रभावी…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में पालीथीन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए औचक निरीक्षण व छापेमारी के निर्देश दिए।

पालिका सभागार में मासिक स्टाफ बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि नगर क्षेत्र में बिना अनुमति के लगे होर्डिंग व बैनर तत्काल हटाने को कहा है। उन्होंने नगर क्षेत्र में पॉलीथिन के प्रयोग को रोकने के लिए ओचक छापेमारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने यूजर चार्जेज, जलकर सहित कर वसूली की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कर वसूली में तेजी लाने के लिए बृहद कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को कर वसूली की साप्ताहिक समीक्षा के निर्देश दिए।

CNE Special : यशपाल आए, कांग्रेस को मिली मजबूती, उत्तराखंड में दलित राजनीति का हैं बड़ा चेहरा

बैठक में स्वच्छता, प्रधानमंत्री आवास, दुकानों के किराया वसूली, पार्किंग वसूली की समीक्षा करते हुए। इनमें तत्काल प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में अधिशाषी अधिकारी राजदेव जायसी, रंजीत सिंह नेगी, नंदन सिंह चिलवाल, हयात सिंह परिहार, रजत कुमार, दीवान परिहार, नरेंद्र कुमार, मनीष कपकोटी आदि मौजूद थे।

बड़ी ख़बर : यशपाल आर्य के पुत्र संग घर वापसी पर बोले धामी, जाने वाले को कौन रोक सका….

Big Breaking : भाजपा को लगा बड़ा झटका, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य बेटे संग कांग्रेस में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *