राहत : नैनीताल और देहरादून रेड से आरेंज जोन में आए, हरिद्वार को मिला आरेंज से रेड जोन में स्थान

हल्द्वानी। नैनीताल और देहरादून जिले कोरोना महामारी के लिहाज से अब ऑरेज जोन में आ गऐ हैं। जबकि हरिद्वार आरेंज से रेड जोन में चला…

हल्द्वानी। नैनीताल और देहरादून जिले कोरोना महामारी के लिहाज से अब ऑरेज जोन में आ गऐ हैं। जबकि हरिद्वार आरेंज से रेड जोन में चला गया है। ताजा लिस्ट केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई है। एजेंसी ने इसकी पुष्टि की है। केंद्रीय गृह सचिव प्रीति सूडान ने कहा, ‘सभी राज्यों से अनुरोध किया जाता है कि वे चिन्हित किए गए रेड और ऑरेंज जोन जिलों में कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का परिसीमन करें और उन्हें सूचित करें। उन्होंने कहा कि किसी जिले को तब ग्रीन जोन माना जाएगा जब वहां पिछले 21 दिनों में कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आएगा। 130 जिलों को रेड जोन, 284 को ऑरेंज और 319 जिलों को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है।

हरिद्वार- रेड जोन
देहरादून- ऑरेंज जोन
नैनीताल- ऑरेंज जोन
उधम सिंह नगर- ग्रीन जोन
अल्मोड़ा- ग्रीन जोन
पौड़ी गढ़वाल- ग्रीन जोन
बागेश्वर- ग्रीन जोन
चमोली- ग्रीन जोन
चंपावत- ग्रीन जोन
पिथौरागा- ग्रीन जोन
रुद्रप्रयाग- ग्रीन जोन
टिहरी गढ़वाल- ग्रीन जोन
उत्तरकाशी- ग्रीन जोन

लेटेस्ट ख़बर के लिए जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से,
https://chat.whatsapp.com/
DgdwsJJqlSTGKfpD5GJ6vb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *