HomeCNE Specialहल्द्वानी न्यूज : नैनीताल मोर्टस को मिले मारूति एरेना की ओर से...

हल्द्वानी न्यूज : नैनीताल मोर्टस को मिले मारूति एरेना की ओर से रॉयल प्लेटिनम और नेक्सा की ओर से अल्फा डीलर अवार्ड

Ad

हल्द्वानी। नैनीताल मोटर्स को मारूति सुजुकी एरेना की ओर से रॉयल प्लेटिनम और नेक्सा की ओर से अल्फा डीलर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वर्ष 2019—20 में अच्छा प्रदर्शन और गाड़ियों की बिक्री को नजर में रखकर प्रतिष्ठित कंपनी ने नैनीताल मोटर्स के निदेशक भूपेश अग्रवाल व नितिन अग्रवाल को इन अवार्डों से सम्मानित किया है।

रामपुर रोड स्थित एरेना और नेक्सा के निदेशक भूपेश अग्रवाल व नितिन अग्रवाल ने इस सफलता के पीछे नैनीताल मोटर्स की पूरी टीम का सहयोग व अथक परिश्रम को जिम्मेदार बताया है। नितिन अग्रवाल ने कहा कि अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के कारण आज नैनीताल मोटर्स उत्तराखंड में अलग पहचान है। यही वजह है कि नैनीताल मोटर्स को भारत भर में कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि नैनीताल मोटर्स के सभी सहयोगियों का ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने का दृढ संकल्प भविष्य में भी इसी प्रकार नैनीताल मोटर्स को मजबूत करता रहेगा।

नैनीताल मोटर्स मारुती सुजुकी एरेना और नेक्सा ब्रांड की कारों के सबसे बड़े डीलरों में के रुप में हुई है। भूपेश अग्रवाल का कहना है कि अपने ग्राहकों के लिए वह समय-समय पर आकर्षक ऑफर लाने के साथ ही अपने आउटलेट में भी बदलाव करते रहते है। इसी कारण कार रखने के शौकीन नैनीताल मोटर्स पर यकीन और उससे प्रेम करते हैं

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments