HomeBreaking Newsनालागढ न्यूज: मुख्यमंत्री कर रहे पूरे प्रदेश का समान विकास: कश्यप

नालागढ न्यूज: मुख्यमंत्री कर रहे पूरे प्रदेश का समान विकास: कश्यप

नालागढ़। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार राज्य के चंहुमुखी विकास के लिए कृत संकल्प है तथा विकास की दृष्टि से सरकार द्वारा प्रदेश के ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। यह जानकारी आज उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ में नगर परिषद नालागढ़ द्वारा वार्ड नंबर 3 में शिव मंदिर के रास्ते पर 37 लाख 29 हजार पांच सौ रुपए की लागत से नवनिर्मित पैदल पुल के उद्घाटन तथा 38 लाख 25 हजार रुपए की लागत से बनने वाले सैनिक समुदायिक भवन के शिलान्यास अवसर पर शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने दी।


उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं तथा सड़क स्वास्थ्य एवं शिक्षा के अतिरिक्त प्रदेश सरकार आमजन को उनके घर द्वार पर मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैैं। सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सैनिकों तथा पूर्व सैनिकों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं तथा भविष्य में भी प्रदेश व केंद्र सरकार आपके साथ हर संभव सहयोग के लिए वचनबद्ध है। पूर्व सैनिक लीग नालागढ़ व दून द्वारा नालागढ़ में सैनिक कैंटीन तथा ईसीएचएस (पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना) से संबंधित मांग के विषय में उन्होंने कहा कि नालागढ़ में सैनिक समुदायिक भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात सैनिकों की इस मांग को केंद्र के समक्ष उठाकर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सैनिक समुदायिक भवन नालागढ़ के निर्माण में धन की कमी नहीं आएगी तथा आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त धन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद लोकसभा क्षेत्र शिमला सुरेश कश्यप ने क्षेत्र वासियों से अपील की कि वे वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव व इसकी रोकथाम के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा दिए जा रहे दिशानिर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करें। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना की कोई दवा उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक अनावश्यक सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाना, घरों से बाहर मास्क का प्रयोग करना, हाथों को साफ सुथरा रखना तथा व्यक्तिगत दूरी पर रहना हम सब के लिए अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, पूर्व विधायक केएल ठाकुर, जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह सैनी ने भी अपने विचार रखे।
इससे पूर्व सांसद सुरेश कश्यप ने ग्राम पंचायत राम शहर में 5 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने के पश्चात स्थानीय युवक मंडल द्वारा आयोजित 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया।
इस अवसर पर दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर, जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह सैनी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरप्रीत सिंह सैनी तथा संजीव पींका, जिला भाजपा अध्यक्ष सोलन आशुतोष वैध, भाजपा मंडल अध्यक्ष नालागढ़ बलदेव ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता लाला रूप नारायण, तहसीलदार व कार्यकारी उपमंडलाधिकारी(ना) नालागढ़ ऋषभ शर्मा, नगर परिषद नालागढ़ के कार्यकारी अधिकारी आर एस वर्मा, पूर्व सैनिक लीग नालागढ़ व दून के अध्यक्ष शिव लाल वर्मा, महासचिव कैप्टन कमल कुमार, उपाध्यक्ष कैप्टन गोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष एवं सचिव कैप्टन पोहू लाल, सलाहकार नसीब सिंह व कैप्टन डीआर चंदेल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments