कोरोना का कहर : देश में 40 हजार के करीब कोरोना मरीज, अब तक 1301 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में एक तरफ जहां लॉकडाउन के बीच छूट मिल रही है। तो वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के केस थमने का नाम…

नई दिल्ली। देश में एक तरफ जहां लॉकडाउन के बीच छूट मिल रही है। तो वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के केस थमने का नाम ही नहीं ले रहें है। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रहीं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 39,980 पहुंच गई है, जबकि कोरोना की चपेट में आकर 1301 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, देश में अब भी कोरोना के 28046 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 10632 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।

इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2644 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 83 मौते हुई है।

सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है। जहां कोरोना मरीजों की संख्या 11,506 पहुंच गई है, वहीं 485 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के खिलाफ जंग में डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी सिपाही बनकर डटे हुए हैं। ऐसे में भारतीय सेना आज कोरोना वॉरियर्स को सलाम कर रही है।

लद्दाख में कोरोना के 18 नए केस, मरीजों की संख्या पहुंची 41

लद्दाख में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए हैं। चुचोट गांव जहां मार्च के महीने में कोरोना का पहला मामला सामने आया था, वहां 18 नए केस मिले हैं। जिसके साथ कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 41 पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *