HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज ब्रेकिंग : वीडियो/ वार्ता विफल पिछले गेट से नगर पालिका परिसर...

सितारगंज ब्रेकिंग : वीडियो/ वार्ता विफल पिछले गेट से नगर पालिका परिसर ने निकलीं एसडीएम और एसटीओ, पालिका बोर्ड का आमरण अनशन शुरू

सितारगंज। नगर पालिका क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के भुगतान पर जांच के नाम पर रोक लगाने से नाराज नगर पालिका सितारगंज के बोर्ड और प्रशासन के बीच हुई वार्ता विफल हो गई है। इस बीच एसडीएम मुक्ता मिश्रा को पुलिस उपाधीक्षक ने पिछले रास्ते से नगर पालिका परिसर से बाहर निकाला। उनके पीछे एसटीओ किरण सिंह माथुर भी निकाले गए। यह अलग बात है कि अधिकारियों की गाड़ी वहीं खड़ी रही। जिसे बाद में ले जाया गया। इस बीच नाराज नगर पालिका सभासदों ने एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस प्रकरण के तुरंत बाद नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दूबे ने अपने पूरे बोर्ड के साथ अभी से ही आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा कर दी। वहीं पर पहुंचे पूर्व विधायक नारायण पाल ने भी 19 दिसंबर से उनके समर्थन में अनशन पर बैठने का ऐलान किया है। इसी के साथ आनन फानन में नगर पालिका के अध्यक्ष और सदस्यों ने आमरण अनशन शुरू भी कर दिया।प्रशासन व नगर पालिका बोर्ड की खींचतान के चक्कर में आज पूरे आठ घंटे बाद मुख्य गेट खुल सका।

सितारगंज ब्रेकिंग : वार्ता विफल पिछले गेट से नगर पालिका परिसर ने निकलीं एसडीएम और एसटीओ, पालिका बोर्ड का आमरण अनशन शुरू

सितारगंज ब्रेकिंग : पालिकाध्यक्ष और सभासदों ने मेन गेट पर ताला जड़कर एसडीएम समेत अफसरों को किया बंद, आत्मदाह की चेतावनी

सितारगंज ब्रेकिंग : देखें वीडियो / नगर पालिका अध्यक्ष ने वार्ता के बीच एसडीएम के सामने फाड़े भुगतान रोकने के आदेश, एसडीएम ने कागज समेट कर माथे से लगाए

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments