भिकियासैंण : घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में जुटा नेहरू युवा केंद्र

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा भारत की आज़ादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्‍य में घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा सराहनीय…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

भारत की आज़ादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्‍य में घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा सराहनीय भूमिका निभा रहा है।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी के निर्देशानुसार नेहरु युवा केंद्र अल्मोड़ा के वॉलंटियर चंदन सिंह ब्लॉक भिकियासैंण द्वारा लोगों को घर-घर जाकर घरों पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्‍साहित किया जा रहा है। यह पहल लोगों के दिलों में देश भक्ति की भावना जागृत करने और भारत के राष्‍ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की जा रही है।

जन संपर्क के दौरान वॉलंटियर्स ने कहा कि झंडे के साथ हमारा संबंध सदैव व्‍यक्तिगत की बजाए औपचारिक और संस्‍थागत रूप में अधिक है। आज़ादी के 75वें वर्ष के दौरान एक राष्‍ट्र के रूप में झंडे को सामूहिक रूप से घर पर लाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्‍यक्तिगत संबंध का प्रतीक है, बल्कि यह राष्‍ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। आज़ादी के अमृत महोत्‍सव के तत्‍वावधान में नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा यह एक अभियान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *