अल्मोड़ा न्यूज: नेहरू युवा केंद्र करेगा युवाओं का बेहतर मार्गदर्शन, डीएम ने बैठक लेकर कार्यक्रमों पर किया मंथन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक संचालन के सम्बन्ध में जिला सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक संचालन के सम्बन्ध में जिला सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई। जिसमें केंद्र के कार्यक्रमों का ब्यौरा रखा गया और प्रचार—प्रसार के कार्यक्रमों पर ज्यादा जोर देने की बात कही।
जिलाधिकारी ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षित युवाओं की सूची बनायी जाय, ताकि जरूरत के वक्त उनकी मदद ली जा सके। उन्होंने कहा कि विकासखण्डों में नोडल अधिकारी इन कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाना बहुत जरूरी है। इस ओर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र प्रियंका नेगी ने बताया कि आगामी कार्य योजना में आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत अधिक से अधिक युवाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए काउसिलिंग कराने और उन्हें उचित मार्गदर्शन देने का लक्ष्य है। इसके अलावा युवा उन्मुखी कार्यक्रम, बुनियादी व्यवसाय में शिक्षा, कैरियर काउसिलिंग व कैरियर मेलों का आयोजन, कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण संबंधी प्रचार-प्रसार करना, आपदा जोखिम को कम करने की तैयारियों को लेकर टीम का गठन, कला एवं संस्कृति का प्रचार-प्रसार, स्वच्छ गांव-हरा गांव आदि कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। उन्होंने वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए 9.43 लाख रुपये का बजट अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया, जिसे जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित किया गया।
बैठक में जिला विकास अधिकारी केके पंत, महाप्रबन्धक उद्योग डा. दीपक मुरारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव नयन तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, समिति के सदस्य बीएस मनकोटी, डा. जेसी दुर्गापाल आदि सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *