कोरोना से जंग : दिल्ली—महराष्ट्र में नए मामलों में कमी, लेकिन चौंका रहे हैं मौतों के आंकड़े, कहीं ग्राफ कम करने को जांच में कमी करने का न शुरू हो जाये सरकारी खेल, बीते 24 घंटों की रिपोर्ट…

सीएनई रिपोर्टर​महाराष्ट्र व दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आती दिख रही है। यह एक अच्छे संकेत माने जा सकते हैं, लेकिन यदि…


सीएनई रिपोर्टर
​महाराष्ट्र व दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आती दिख रही है। यह एक अच्छे संकेत माने जा सकते हैं, लेकिन यदि दिल्ली की बात करें तो मौतों की संख्या में अब भी कभी नही आई है।

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 48 हजार 621 नए मामले सामने आए और 567 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़ा अन्य दिनों के मुकाबले कुछ कम है। वहीं दिल्ली में भी नए मामलों में कमी आई है। 16 अप्रैल के बाद पहली बार 20 हजार से कम मरीज एक दिन में मिले हैं। हालांकि अभी भी अस्पतालों में मरने वालों का सिलसिला पहले की तरह जारी है। बीते 24 घंटों में यहां 448 लोगों की जान गई है।

दिल्ली का विश्लेषण करें तो 30 अप्रैल को 27047, 01 मई को 25,219 और 02 मई को यहां 20,394 नए लोग संक्रमण की चपेट में आये। यानी तीन दिन से नए मामलों में गिरावट हो रही है। इस बारे में चिकित्सकों का कहना है कि लगभग एक सप्ताह तक स्थिति को देखना होगा। अगर रोजाना मरीजों की संख्या में कमी आती है तभी यह माना जा सकता है कि दिल्ली अब कोरोना के दंश से उभर रही है।

दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने को शुभ संकेत माने जाने से पहले यह भी जांच जरूरी है ​कि कहीं यहां अब कोरोना की जांचों में कमी तो नही हो रही है। यदि ऐसा हो रहा तो देश खतरे से बाहर नही कहा जा सकता है।

एक सर्वे में यह भी कहा गया है कि दिल्ली में दिन—प्रतिदिन जांच में कमी हो रही है। यदि जांच में कमी की गई तो अपने आप संक्रमितों की संख्या घटी हुई सरकारी आंकड़ों में दिखेगी। यही हाल कहीं अन्य राज्यों में न होने लगे।

उत्तराखंड में फटा बादल – वीडियो : एसडीआरएफ, फायर सर्विस, डीडीआरएफ की टीमें पहुंची मौके पर, शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

हल्द्वानी ब्रेकिंग : पुल के पास पलट गया अनियंत्रित ट्रक, चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, क्रेन की मदद से बाहर निकाले गये वाहन में फंसे चालक—परिचालक

हल्द्वानी ब्रेकिंग : नाहिद सिनेमा के पास मृत मिला बुजुर्ग, हुई शिनाख्त

BAGESHWER BREAKING: नेपाली मजदूर का शव खेत में पड़ा मिला, सनसनी फैली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *