HomeUttarakhandTehri Garhwalनई टिहरी : राज्यों में फंसे जनपदवासियों की वापसी जारी, 87 प्रवासी...

नई टिहरी : राज्यों में फंसे जनपदवासियों की वापसी जारी, 87 प्रवासी पहुंचे घर

नई टिहरी। कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत किये गए देशव्यापी लॉकडाउन में देश के विभिन्न राज्यों में फंसे जनपदवासियों की घर वापसी लगातार जारी है। शनिवार देर रात तक मुनिकीरेती पहुंचे 87 जनपदवासियों को 5 वाहनों से प्रातः उनके गंतव्यों के लिये रवाना कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर युक्ता मिश्र ने बताया की रात को देश के विभिन्न राज्यों से 87 जनपदवासी मुनिकीरेती पहुंचे। जिनके ठहरने, भोजन इत्यादि की व्यवस्था मुनिकीरेती में की गई। आज प्रातः सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर वाहनों में बैठाकर उनके गांवों के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया की आगंतुको को जिन वाहनों में बैठाया जा रहा है। उनका बखूबी सेनिटाइजेशन किया जा रहा है। इस दौरान सोशल डिस्टनसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। गांवो के लिए रवाना किये गए व्यक्तियों में तहसील टिहरी के 7, कीर्तिनगर 9, देवप्रयाग 7, कंडिसोड 9, गजा 4, नरेंद्र नगर 1, धनोल्टी 18, जाखणीधार 1, घनसाली 14, प्रताप नगर 17 शामिल है। देश के विभिन्न राज्यों से जनपद में आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन के कोरेंटिन पर रखा जा रहा है। जिनकी निरंतर निगरानी की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments