UKSSSC Exam : पुलिस भर्ती को लेकर आया नया अपडेट, जानिये कब होगी परीक्षा

JOB ALERT : 1718 पदों के लिए आए 2 लाख आवेदन उत्तराखंड पुलिस विभाग में भर्ती जल्द शुरू होने जा रही है। यहां कांस्टेबल से…

JOB ALERT : 1718 पदों के लिए आए 2 लाख आवेदन

उत्तराखंड पुलिस विभाग में भर्ती जल्द शुरू होने जा रही है। यहां कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर तक की अलग-अलग शाखाओं में भर्ती होनी है। जिसके लिए अब तक 02 लाख युवाओं ने आवेदन कर दिया है। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब जल्द ही Physical Efficiency & Medical Test की प्रक्रिया शुरू कर देगा।

जानकारी के अनुसार uksssc द्वारा कराई जा रही भर्ती को लेकर Police Headquarter द्वारा अधीनस्थ चयन आयोग से सामंजस्य बनाया जा रहा है। सहमति बनने के बाद विभिन्न जिलों में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का फिजिकल व मेडिकल टेस्ट जिला स्तरीय पुलिस टीमों द्वारा शुरू कराया जायेगा।

यह भी उल्लेखनीय है कि 2016 के उपरांत इस बार Police Department की नई भर्तियां कराने की जिम्मेदारी उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग को दी गयी है। हालांकि फिजिकल व मेडिकल परीक्षण से लेकर ट्रेनिंग From physical and medical tests to training कराने की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की है।

इधर पुलिस मुख्यालय द्वारा बताया गया है कि नई भर्ती में आवेदन प्रक्रिया Application Process समाप्त होने के बाद अब आयोग से जल्द ही फिजिकल और मेडिकल परीक्षण की तिथि घोषित करने की अपील की गई है, ताकि physical and medical test के बाद मई माह तक परीक्षा आयोजित कराकर उसके 1 महीने के दरमियान नरेंद्र नगर PTC और हरिद्वार ATC जैसे सेंटरों में 9 माह की ट्रेनिंग शुरू कराई जा सके।

जानिये किन रिक्त पदों पर होनी हैं भर्तियां:

  • 2021 में नागरिक पुलिस, पीएसी, आईआरबी व फायरमैन सहित 1521 रिक्त पदों पर पुरुष और महिला कांस्टेबल के लिए भर्ती शुरू कराई गई थी।
  • महिला और पुरुष कांस्टेबल रिक्त पदों के लिए नागरिक पुलिस (पुरुष) पद 785
  • पीएसी और आईआरबी (पुरुष) पदों के लिए 291
  • फायरमैन पुरुष के लिए 291 पद
  • इनके अलावा महिलाओं के 133 पद हैं
  • कुल महिला पुरुष कांस्टेबल पदों की संख्या 1521 है
  • सीधे sub Inspector भर्ती के लिए भी कुल 197 सब-इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर भर्ती होनी है।
  • इसमें नागरिक पुलिस सब इंस्पेक्टर के 65
  • अभिसूचना LIU के 43
  • पीएसी प्लाटून कमांडर (PAC Platoon Commander) के 89 पदों सहित कुल 197 सब इंस्पेक्टर की भर्ती चल रही है

यह भी पढ़ें — उत्तराखंड : UKPSC ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, ये रहा डायरेक्ट लिंक

One Reply to “UKSSSC Exam : पुलिस भर्ती को लेकर आया नया अपडेट, जानिये कब होगी परीक्षा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *