कोई कन्फ्यूजन नहीं, कल खुली रहेगी अल्मोड़ा बाजार : देवा भाई

⏩ देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने भी लिया बाजार खुली रखने का निर्णय सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा में कल नंदादेवी मेले को देखते हुए बाजार…

दीपेश चंद्र जोशी 'देवा भाई'

⏩ देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने भी लिया बाजार खुली रखने का निर्णय

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा में कल नंदादेवी मेले को देखते हुए बाजार खुली रहेगी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने भी बाजार खोले रखने का निर्णय लिया है, जिसके बाद कल रविवार को अल्मोड़ा बाजार बंदी को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं है।

उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में रविवार साप्ताहिक अवकाश का दिन निर्धारित है, लेकिन कई विशेष अवसरों पर बाजार खोले जाने का निर्णय भी लिया जाता रहा है। नगर क्षेत्र में बाजार बंदी को लेकर कुछ व्यापारियों में संशय की स्थिति थी, लेकिन देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने भी अब बाजार खोले रखने पर अपनी मोहर लगा दी है। नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’ ने यहां जारी बयान में कहा कि अल्मोड़ा में नंदादेवी महोत्सव का विशेष महत्व है। इन दिनों यहां नंदादेवी महोत्सव जोर-शोर से चल रहा है। जिसमें स्थानीय के अलावा बाहर से भी व्यापारी आये हुए हैं। नगर क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली जनता जहां कौतिक का आनंद ले रही है, वहीं बाजार में काफी खरीददारी भी हो रही है। अतएव कल रविवार को अल्मोड़ा बाजार खुले रखने का निर्णय देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने लिया है। देवा भाई ने समस्त व्यापा​रियों से अपील की है कि कल वह अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रखें। बैठक में जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा, नगर अध्यक्ष दीपेश जोशी देवा भाई, कार्यकारी जिलाध्यक्ष दीपक भट्ट, जिला महासचिव युसूफ तिवारी, नगर महासचिव रामप्रकाश निरंकारी, उपाध्यक्ष गणेश जोशी, दिनेश चंद जोशी, स्नेहा चौहान, मोहम्मद नौशाद, कमल सनवाल, दीक्षित जोशी, गिरीश नाथ गोस्वामी और सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *