अनूठी रामलीला : बच्चे या युवा नहीं, बुजुर्ग निभा रहे सभी किरदार

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में वरिष्ठ नागरिकों ने अनूठी पहल दशकों बसंत पार करने के बाद भी युवाओं जैसा जज्बा सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़ः यूं तो हर…

अनूठी रामलीला : बच्चे या युवा नहीं, बुजुर्ग निभा रहे सभी किरदार

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में वरिष्ठ नागरिकों ने अनूठी पहल

दशकों बसंत पार करने के बाद भी युवाओं जैसा जज्बा

सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़ः यूं तो हर साल कुमाऊं अंचल में रामलीला मंचन का सिलसिला प्राचीन समय से चलता आ रहा है। विशिष्टता के कुमाऊं की रामलीला की अलग पहचान है, लेकिन इस बार कुमाऊं अंचल के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से अनूठी पहल चल पड़ी है।

यहां चैत्र नवरात्र में रामलीला मंचन हो रहा है, जिसमें खास बात ये है कि इस मंचन में किरदार निभाने वाले बच्चे व युवा नहीं, बल्कि बुजुर्ग हैं। Ramlila के सभी पात्र 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति यानी वरिष्ठ नागरिक हैं। कई दिनों की तालीम के बाद चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस यानी नवसंवत्सर से 07 दिवसीय रामलीला मंचन शुरू हो चुका है और प्रथम दिवस नटी-सूत्रधार से मां गौरा पूजन तक की लीला का सुंदर मंचन हुआ।

रामलीला प्रबंधकारिणी समिति की पहल लाई रंग

रामलीला प्रबंधकारिणी समिति पिथौरागढ़ के बैनर तले इस रामलीला मंचन की पहल हुई और लीला का मंचन करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह माहरा की अध्यक्षता में वरिष्ठ हुनरमंद कलाकारों की तालीम का सिलसिला चला, जो मुकाम तक पहुंचा और चैत्र नवरात्र की प्रतिपदा से रामलीला मंचन का आगाज भी हो गया। वरिष्ठजनों की इस अनूठी रामलीला में गजेंद्र सिंह अधिकारी द्वारा राम, Ramlila कमेटी के संयोजक एवं तालीम निदेशक गजेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा लक्ष्मण, तालीम निदेशक जगदीश सिंह डसीला द्वारा सीता, रामलीला कमेटी के संरक्षक जगदीश चंद्र पुनेड़ा द्वारा रावण, हेम चंद्र जोशी द्वारा अंगद, डा. अर्चना भट्ट द्वारा कैकेयी व सुलोचना, ललित प्रसाद जोशी द्वारा विभीषण, सुमंत व सूर्पनखा तथा 86 वर्षीय शिवराज सिंह अधिकारी केवट का किरदार निभा रहे हैं। शिवराज सिंह अधिकारी कमेटी के उपाध्यक्ष भी हैं। इनके अलावा हारमोनियम वादक संजय भट्ट हैं, जिन्होंने तालीम निदेशक के तौर पर भी भरपूर सहयोग दिया है। यह आयोजन 22 मार्च से 28 मार्च 2023 तक चलेगा।

बुजुर्गों ने तालीम के जरिये हुनर को तराशा

रामलीला प्रबंधकारिणी समिति पिथौरागढ़ ने नव संवत्सर यानी चौत्र नवरात्र की प्रतिपदा से 07 दिनी रामलीला मंचन का निर्णय लिया और गत दिनों वरिष्ठ नागरिक गजेंद्र सिंह बिष्ट के संयोजकत्व में तालीम नगरपालिका के समीप Ramlila छवि गृह सदर में चली। बुजुर्गों में इस मंचन प्रति जोश का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 86 वर्षीय शिवराज सिंह अधिकारी भी किरदार निभाने आगे आए हैं।

वरिष्ठ नागरिकों में आएगी उमंग और युवा पीढ़ी को मिलेगी प्रेरणा

जो वरिष्ठ नागरिक रामलीला में पात्र बने हैं, वे पुराने अनुभवी कलाकार हैं। वरिष्ठ नागरिकों का अनुभवी अंदाज इस रामलीला में देखने को मिलेगा और इससे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलने के साथ कतिपय नये अनुभव सीखने को मिलेंगे। इस मंचन से अपने कला के हुनर को यादों की गलियों में तलाश रहे कई वरिष्ठ नागरिकों में नई उर्जा व उमंग का संचार होगा और समाज को एक नया संदेश मिलेगा। रामलीला प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह माहरा कहते हैं कि समाज को सार्थक संदेश देने और गिरते जीवन मूल्यों के संरक्षण तथा उच्च आदर्शों के लिए यह मंचन किया जा रहा है।

अल्मोड़ा निवासी पांडे भी तालीम में पहुंचे

अल्मोड़ा निवासी संस्कृति एवं संगीत से बेहद लगाव रखने वाले चीफ फार्मासिस्ट पद से सेवानिवृत्त अशोक कुमार पांडे भी वरिष्ठ नागरिकों की रामलीला तालीम में पहुंच गए। उनका संगीत प्रेम उन्हें वहां तक खींच ले गया। दरअसल, श्री पांडे रिश्तेदारी में पिथौरागढ़ पहुंचे, उन्हें वरिष्ठ नागरिकों की रामलीला तालीम का भान हुआ और वह भी वहां पहुंच गए। श्री पांडे ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों में इस मंचन को लेकर अत्यधिक जज्बा है। जो सराहनीय है। उन्होंने बताया कि इस मंचन में पात्र 60 साल से अधिक उम्र के नागरिक हैं।

बागेश्वरः बहुद्देश्यीय शिविर में लाभार्थियों ने उठाया योजनाओं का लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *