HomeBreaking Newsहल्द्वानी ब्रेकिंग: अब कुमाऊं की संस्कृति के दर्शन होंगे चौक चौराहों पर,...

हल्द्वानी ब्रेकिंग: अब कुमाऊं की संस्कृति के दर्शन होंगे चौक चौराहों पर, काठगोदाम पर बनेगा खूबसूरत प्रवेश द्वार

हल्द्वानी। शहर की सुंदरता में चार चांद लगने वाले हैं। जिसके लिए जिला प्रशासन पहल करते हुए न सिर्फ कुमाऊंनी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है बल्कि देश विदेश का पर्यटक कुमाऊं आकर यहां की यादों को समेट कर ले जाएं, हल्द्वानी शहर को सुंदर बनाने की दृष्टि से संवारा जा रहा है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी कि हल्द्वानी शहर के 6 बड़े चौराहों पर न सिर्फ सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, बल्कि काठगोदाम में गेटवे ऑफ कुमाऊं का भव्य कुमाऊनी सांस्कृतिक से ओतप्रोत द्वार बनाया जाएगा।

लगभग 10 करोड़ की लागत से हल्द्वानी शहर को सुसज्जित करने और देश विदेशी पर्यटकों को उनके आकर्षण के प्रति यादगार बनाने के लिए यह पहल की जा रही है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि उच्च स्तर से इस परियोजना को हरी झंडी मिल गई है। अब एक हफ्ते के अंदर शासन से डीपीआर तैयार कर जल्द से जल्द हल्द्वानी शहर की सुंदरता को चार चांद लगाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा शहर के चौराहों को कुमाऊनी रीति रिवाज प्रतीक चिन्हों के साथ-साथ हिस्टोरिकल बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

इसके अलावा शहर का यातायात सुगम हो इसके लिए भी अमृतपुर बायपास योजना के भी जल्द से जल्द धरातल में अमलीजामा पहनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने के साथ ही तत्काल काम शुरू कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments