HomeBreaking Newsब्रेकिंग हल्दूचौड़: अब हरिपुरा बच्ची गांव में घुसा टस्कर, गांव मं मची...

ब्रेकिंग हल्दूचौड़: अब हरिपुरा बच्ची गांव में घुसा टस्कर, गांव मं मची भगदड़

हल्दूचौड़। पूरे हल्दूचौड़ क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियो का खौफ ग्रामीणों के सिर चढ़ कर बोल रहरा है। आज सुबह हरिपुरा बच्ची मे जंगली हाथी को देख ग्रामीणों के होश उड़ गए टस्कर हाथी जंगल से होते हुए गांव के भीतर ही आ गया। गांव के कुत्तों ने भौंक कर उसे भगाने और ग्रामीणों के सचेत करने का काम किया इसके बाद ग्रामीणों ने जिसके हाथ जो चीज लगी उससे आवाजें करनी शुरू कर दी।

Ad

हाथी जंगल में भागने के बजाए गांव के भीतर ही आ घुसा जैसे तैसे ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़ा। लेकिन गांव में हाथी के घुसने से गांव में भगदड़ मच गई। हाथी पूरन बमेठा और कैलाश बमेठा के घर के बिल्कुल नजदीक पहुंच गयया था। गंगापुर कबडवाल के पूर्व प्रधान उमेश कबडवाल ने बताया कि पिछले कई दिनों से कोई एक गांव नहीं बल्कि पूरा इलाका हाथियों के लिए सैरगाह बनता जा रहा है। न सिर्फ रात में बल्कि दिन की रोशनी में भी हाथी आबादी में प्रवेश करने लगे है। पिछले दिनों गौला में हाथियों ने एक श्रमिक की हत्या करके तीन मजदूरों को घायल भी कर दिया था। उन्होंने बताया कि वन विभाग ने जंगल के किनारे सोलन फेंसिंग की है लेकिन वह इतनी कारगर नहीं हो पा रही है कि हाथियों को रोक सके।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments