HomeBreaking Newsउत्तराखंड ब्रेकिंग : अब कौन जाएगा राज बब्बर की जगह राज्यसभा, मतदान...

उत्तराखंड ब्रेकिंग : अब कौन जाएगा राज बब्बर की जगह राज्यसभा, मतदान 9 को व मतगणना 11 को

देहरादून। नवंबर में उत्तर प्रदेश की 10 और उत्तराखंड की खाली होने वाली 1 राज्यसभा सीटों के लिए मंगलवार को केंद्रीय चुनाव आयोग ने कार्यक्रम घोषित कर दिया है। उत्तराखंड में कांग्रेसी नेता व फिल्म अभिनेता राजबब्बर के सेवा निवृत्त होने के बाद यह सीट खाली हो रही है।

राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनावों के लिए 20 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर, मतदान की तिथि 9 नवंबर और 11 नवंबर तक चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि 25 नवम्बर को उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड से राज्य सभा के 11 सदस्य सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, कांग्रेस नेता पी.एल. पुनिया, अरुण सिंह, राम रामगोपाल यादव जैसे दिग्गज नेता उत्तर प्रदेश से हैं। उत्तराखंड से फिल्म अभिनेता व कांग्रेस नेता राज बब्बर सेवानिवृत हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश से सेवानिवृत होने वाले अन्य सदस्यों में डॉ चंद्रपाल सिंह यादव, जावेद अली खान, नीरज शेखर, रवि प्रकाश वर्मा, राजा राम व वीर सिंह शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments