पंतनगर न्यूज : एनएसएस व विंदास जियो सोशल फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे कपड़े व मास्क

पंतनगर। राष्ट्रीय सेवा योजना की विद्युत अभियंत्रण इकाई पंतनगर एवं विंदास जियो सोशल फाउंडेशन ने आज जरूरतमंदों को रामलीला पार्क,पंतनगर में वस्त्र एवं मास्क वितरित…

पंतनगर। राष्ट्रीय सेवा योजना की विद्युत अभियंत्रण इकाई पंतनगर एवं विंदास जियो सोशल फाउंडेशन ने आज जरूरतमंदों को रामलीला पार्क,पंतनगर में वस्त्र एवं मास्क वितरित किये गए। साथ ही एनएसएस की विश्वविद्यालय की सभी इकाइयों द्वारा, सभी स्वयंसेवियों द्वारा ये कार्यक्रम उनके निवास स्थान पर अलग अलग आयोजित किया गया।
परिसरवासी कपड़े, जूते आदि नियत स्थान पर दे कर गए और उसी स्थान पर आज जरूरतमंदों को भी बुलाया गया था। सोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सबसे पहले डॉ. सुनील सिंह एवम लक्ष्मी डिमरी ने मास्क वितरित किये तथा ,सभी को कोविड19 तथा सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया।
उसके बाद सभी लोगों द्वारा दान किये गए कपड़े, जूते आदि वितरित किये गए। इस अवसर पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील सिंह, बिंदास जियो फाउंडेशन के सचिव लक्ष्मी ढिमरी, तथा एनएसएस की विद्युत इकाई के लोकल स्वयंसेवी
अनुष्का सिंह, चित्रा खोलिया, चार्वी अग्रवाल हर्षित जोशी,हरीश सिंह कोरंगा व शिखर आदि उपस्थित रहे।

PNB ग्राहकों के लिए 1 दिसंबर से बदल जाएगा ATM से पैसे निकालने का तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *