राइका रातीघाट के एनएसएस शिविरार्थियों ने अस्पताल भर्ती साथी के लिए जुटाई धनराशि

सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी यहां राजकीय इंटर कालेज रातीघाट नैनीताल की राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर जारी है। शिवरार्थी जहां साफ—सफाई का कार्य कर रहे…

सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी

यहां राजकीय इंटर कालेज रातीघाट नैनीताल की राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर जारी है। शिवरार्थी जहां साफ—सफाई का कार्य कर रहे हैं, वहीं अस्पताल भर्ती अपने एक साथी की मदद के लिए आर्थिक मदद भी जुटा रहे हैं।
शिविर के सातवें दिन की शुरुआत लक्ष्य गीत के साथ हुई। इसके बाद सभी स्वयंसेवक अपने ग्रूप लीडरों के नेतृत्व में एनएसएस वाटिका और विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के लिए निकले। इससे पूर्व विशेष शिविर के छठवें दिवस कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह रावत के निर्देशन में व कैंप कमांडर सागर सती के नेतृत्व में एक दस सदस्यी टीम कक्षा 9 के छात्र नमन बिष्ट, जो सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती है के सहयोग के सहयोग राशि एकत्र करने समाज में गये। जिसमें सभी लोगों ने पूर्ण सहयोग और समर्थन दिया। इस प्रकार आज कुल 17000 से अधिक की सहयोग राशि एकत्र की। इस कार्य में स्वयंसेवियों के अतिरिक्त विद्यालय के शिक्षकों ने अपना सहयोग दिया।अल्पाहार के बाद क्षमा याचना कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य एसडी चौधरी ने छात्रों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण भी किया गया। जिसमें निकिता सती को बेस्ट वॉलेंटियर का अवार्ड दिया गया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह रावत नेक्षेत्रीय जनता, विद्यालय परिवार व ग्राम प्रधान का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *