HomeUttarakhandAlmoraब्रेकिंग न्यूज: इधर 5 लाख की चरस पकड़ी, उधर डेढ़ लाख का...

ब्रेकिंग न्यूज: इधर 5 लाख की चरस पकड़ी, उधर डेढ़ लाख का गांजा, आपरेशन नया सवेरा की चपेट में आए तस्कर, गांजा भरी कार छोड़ भाग ​निकला चालक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलांतर्गत मादक पदार्थों की तस्करी के मामले आए दिन पकड़ में आ रहे हैं। बुधवार को दो बड़े मामले प्रकाश में आए हैं। पुलिस ने पहले 5 लाख 16 हजार रुपये की चरस पकड़े जाने का खुलासा किया। इस मामले के बाद 30 किलोग्राम 737 ग्राम गांजा पकड़े जाने का खुलासा हुआ है। बरामद गांजे की कीमत डेढ़ लाख रुपये से अधिक है। यह दोनों मामले आपरेशन नया सवेरा के तहत पुलिस व एसओजी की संयुक्ट टीम ने पकड़े। गांजा मामले में चालक वाहन छोड़ फरार हो गया।
मामला सल्ट थानांतर्गत का है। थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र कुमार पन्त से मिली जानकारी के अनुसार एसओजी एवं सल्ट पुलिस की एन्टी ड्रग टास्क फोर्स ने जालीखान से कटपतिया तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बिना नंबर की अल्टो कार आती दिखाई दी। मामला तड़के करीबर् ढाई—तीन बजे के आसपास का है। जब पुलिस ने उसे रोका, तो चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाकर डोटियाल रोड की ओर भाग गया। पुलिस टीम ने करीब डेढ़ किमी तक उस कार का पीछा किया। राह में कार चालक अचानक वाहन रोककर चाबी वाहन में छोड़ गया और खुद अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गया। वाहन को चैक करने पर पीछे डिग्गी से दो कट्टों में क्रमशः 12.837 किलोग्राम तथा 17.900 किलोग्राम (कुल 30.737 किलोग्राम) गाॅजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की कीमत पुलिस ने 1 लाख 53 हजार 685 रुपये बताई है। पुलिस ने इस अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ थाना सल्ट में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। वाहन को सीज कर लिया है। पुलिस फरार वाहन चालक की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पु​लिस टीम में थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पंत, कांस्टेबिल जीवन सिंह, सुरेश चंद्र, नवीन गिरी, एसओजी के कांस्टेबिल भूपेंद्र शामिल थे।
बुधवार को इससे पहले पुलिस ने लमगड़ा थानांतर्गत शहरफाटक के नजदीक दो स्कूटी सवारों के कब्जे से पांच लाख 16 हजार रुपये की चरस बरामद हुई। जिसमें दो लोग गिरफ्तार कर लिये। यहां उल्लेखनीय है कि एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने नशे के तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए आपरेशन नया सवेरा की मुहिम चलाई है। इसी के तहत जनपद में पहुलस मादक पदार्थो के तस्करों पर निगाह गाढ़े हुए है। बैरियरों व संभावित स्थानों पर गहन चेकिंग की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments