रानीखेत: वन संपदा के अवैध परिवहन पर एक गिरफ्तार, पिकप सीज

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत/अल्मोड़ा: जिले की रानीखेत कोतवाली अंतर्गत पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन की जा रही चीड़ की बल्लियां व तख्ते बरामद किए हैं…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत/अल्मोड़ा: जिले की रानीखेत कोतवाली अंतर्गत पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन की जा रही चीड़ की बल्लियां व तख्ते बरामद किए हैं और मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ कोतवाली में वन अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर लिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक रानीखेत नासिर हुसैन के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग के दौरान पिकप संख्या UK 01CA-0575 को चेक किया, तो उसमें चीड़ की लकड़ी की 49 बल्ली व 37 तख्ते बरामद हुए। पिकप चालक गोविन्द सिंह रौतेला चीड़ की इन लकड़ियों से संबंधित कोई कागजात (रमन्ना) प्रस्ततु नहीं कर पाया। पिकप चालक को अवैध रुप से वन सम्पदा परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया और पिकप सीज कर ली गई। आरोपी गोविंद सिंह रौतेला पुत्र धन सिंह रौतेला, निवासी दुगौड़ा, पोस्ट रतगल, थाना रानीखेत, जिला अल्मोड़ा के खिलाफ वन अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट, मजखाली पुलिस चौकी के प्रभारी मोहन सिंह सौन, हेड कानि. पारस पाल व कानि. अशोक गिरी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *