HomeBreaking Newsचंपावत ब्रेकिंग : पुलिस और एसओजी ने दो किलोे से ज्यादा चरस...

चंपावत ब्रेकिंग : पुलिस और एसओजी ने दो किलोे से ज्यादा चरस के साथ दबोचा खटीमा का तस्कर, बाइक में कैसे छिपाई जान कर रह जाएंगे हैरान

चंपावत। एसओजी व कोतवाली पुलिस टीम ने लाधिया नदी पर बने अस्थाई चल्थी पुल से मोटर साइकिल सवार युवक के कब्जे से टीम ने 2 किलो 506 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस के अनुसार नशे के खिलाफ की गई इस कार्रवाई में एसओजी और कोतवाली चंपावत पुलिस की टीम लाधिया नदी के पास आने जाने वालों की सघन तलाशी अभियान में जुटी थी। इसी दौरान टीम ने मोटरसाइकिल संख्या UK06X 8905 को रोका तो बाइक सवार भागने लगा जिस पर पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसना अपना नाम शाहरुख अली बताया। उसने बताया कि वह गोटिया, वार्ड नंबर 11, नूरी मस्जिद के पास, खटीमा का रहने वाला है। उसके कब्जे से 2 किलो 506 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

सीएनई विशेष : कोरोना का दंश झेल रहे कारोबारियों के सीएनई प्रसारित करेगा बिल्कुल मुफ्त विज्ञापन

पूछताछ में शाहरुख ने बताया गया कि उसके द्वारा यह चरस लोहाघाट क्षेत्र के खेतीखान क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर लाता था और उसे खटीमा जैसे मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचा करता था। उसने चरस को अपनी मोटरसाइकिल की तेल की टंकी में दो हिस्सो में पार्टीशन कर छुपा कर ले जाया जा रहा था। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेन्द्र, प्रभारी चौकी चल्थी उप निरीक्षक सोनू सिंह, एसओजी के जवान मनोज बैरी, दीपक प्रसाद, चल्थी चौकी के जवान भुवन वर्मा, दुर्गानाथ एचपीयू, तुलसी प्रसाद एचपीयू, कोतवाली के चंपावत के जवान गिरीश पाटनी व भुवन पांडेय सर्विलांस आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments