नालागढ़ न्यूज : एक तो कोरोना की मार, ऊपर से बिजली का बिल 25 हजार

रोपड़ मार्ग पर लगी आरा मशीन पिछले कई महीनों से रही बंद और बिल आया 25 हजार, बिल ठीक कराने परेशान भटक रहा आरा मालिक…

रोपड़ मार्ग पर लगी आरा मशीन पिछले कई महीनों से रही बंद और बिल आया 25 हजार, बिल ठीक कराने परेशान भटक रहा आरा मालिक

नालागढ़। एक तो पहले ही लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग द्वारा दिए जा रहे बिलों ने लोगों की नींद उड़ा कर रख दी है। लॉक डाउन के दौरान लोगों का सारा कामकाज ठप्प हो गया था और अनलॉक के बाद थोड़ा थोड़ा काम चलना शुरू हुआ लेकिन अब नालागढ़ वासियों को मोटे बिजली के बिल थमाए जा रहे हैं।
नालागढ़ ब्रेकिंग : शहर में अब खुलेगी सिटी चौकी, पुलिस अधीक्षक ने नगर पालिका को भेजा पत्र
मामला नालागढ़ के तहत रोपड मार्ग पर स्थित एक आरा मशीन का है जहां पर बिजली विभाग के कर्मी द्वारा जब बिल काटा गया तो पहले 24000 बिल दे दिया गया। उसके बाद जब पीड़ित आरा मालिक बिल को ठीक करवाने बिजली विभाग नालागढ़ के अधिकारियों के पास गया तो मौजूद अधिकारी द्वारा कहा गया कि गलती से आपका बिल ज्यादा काट दिया गया हैं।

आप इस बिल को भर दो आगे से आपके बिल का पैसा एडजस्ट कर दिया जाएगा, लेकिन पीड़ित ने कहा कि लॉक डाउन के चलते ना तो काम था और ना ही बिजली इस्तेमाल की गई। घटना को कई दिन बीते और उसके बाद नया बिल 25000 कुछ का आ गया है। जिसको लेकर पीड़ित आरा मालिक हक्का-बक्का रह गया। विभाग के अधिकारियों से बात की गई लेकिन किसी ने भी उसकी सुनवाई नहीं की।
रामनगर ब्रेकिंग : अल्मोड़ा के मौलेखाल निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग ने रोक दी एक घंटे तक रामनगर की सांस, क्या हुआ पढ़िए खबर…
अब आरा मालिक इस बिल को लेकर खासा परेशान है। आरा मालिक का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतते हुए जब 5 महीने तक आरा चला ही नहीं तो बिल 25000 कैसे आ गया।
हिमाचल की खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
आरा मालिक ने आरोप लगाया कि जो कर्मी बिल काटने के लिए आया था उसने चार हजार यूनिट ज्यादा लगाकर बिल काट दिया । यानी जो बिजली अब तक इस्तेमाल नहीं की गई उसका भी बिल आरा मालिक को चुकाना पड़ रहा है। फिलहाल पीड़ित आरा मालिक ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से बिल को सही करवाने की मांग उठाई है।
कोरोना के साइड इफेक्ट : अधिक समय तक सिंगल रहेंगे युवा, आखिर क्यों पढ़िए यह रिपोर्ट
इस बारे में जब हमने बिजली विभाग नालागढ़ के एक्सईएन दर्शन सिंह से बात की उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान जितने भी बिल काटे गए हैं। वह डायरेक्ट शिमला से काटे गए हैं और उनमें से जो बिल गलत कटे थे उनके लिए 6 जून तक बिल ठीक करवाने की तारीख रखी गई थी, लेकिन इस दौरान पीड़ित व्यक्ति द्वारा अपना बिल नहीं ठीक करवाया गया। जिसको लेकर उनके पास शिकायत आई है और उन्होंने एसडीओ को निर्देश देकर पीड़ित के बिल को ठीक करवाने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *