अल्मोड़ा : गर्भवती की मौत की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश, एडीएम फिरमाल जांच अधिकारी नामित

अल्मोड़ा। जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि विगत 20 अगस्त को गर्भवती महिला आशा देवी पत्नी मुन्ना सिंह निवासी ग्राम कटारमल कोसी हवालबाग,…

अल्मोड़ा। जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि विगत 20 अगस्त को गर्भवती महिला आशा देवी पत्नी मुन्ना सिंह निवासी ग्राम कटारमल कोसी हवालबाग, अल्मोड़ा की हुई मृत्यु के वास्तविक कारणों की मजिस्ट्रीयल जांच होगी। इस हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट बी०एल० फिरमाल, को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उन्होने बताया कि प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत उप जिला मजिस्ट्रेट, सदर सीमा विश्वकर्मा, एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, गोविंद सिंह मेहरा चिकित्सालय, रानीखेत डॉ डी०एस० नेई, उक्त मजिस्ट्रीयल जांच में अपर जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी को पूर्ण सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने जांच अधिकारी को निर्देश जारी किये हैं कि वे उक्त घटना के समस्त पहलुओं की गहनतापूर्वक जांच कर अपनी प्रारम्भिक जांच आख्या 25 अगस्त तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *