Almora: जिले में होगा अन्य पिछड़े वर्गों का सर्वेक्षण

कल विकास भवन में दिया जाएगा प्रशिक्षण इस कार्य में शिथिलता न बरतें-डीएमसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनपद में समस्त ग्राम पंचायतों व राजस्व ग्रामों में अन्य पिछड़े…

  • कल विकास भवन में दिया जाएगा प्रशिक्षण
  • इस कार्य में शिथिलता न बरतें-डीएम
    सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

    जनपद में समस्त ग्राम पंचायतों व राजस्व ग्रामों में अन्य पिछड़े वर्गों का त्वरित सर्वेक्षण कार्य होगा। इसके लिए कल यानी 3 अगस्त को जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी वंदना ने शासनादेश के मुताबिक इस कार्य के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी व ब्लाक स्तर पर जोनल अधिकारी नामित कर दिए हैं।

जिलाधिकारी वन्दना ने बताया कि सदस्य सचिव, एकल सदस्यीय समर्पित आयोग/अपर सचिव, पंचायतीयराज उत्तराखण्ड ने जनपद अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायत/राजस्व ग्रामों में अन्य पिछड़े वर्गों का त्वरित सर्वेक्षण कार्य निर्धारित समय-सारणी के अनुसार करने के निर्देश दिए हैं। इस दिशा में पहल शुरू करते हुए जिलाधिकारी ने शासनादेश के क्रम में जनपद अल्मोड़ा में मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया है। इनके अलावा विकासखण्ड स्तर पर जिला विकास अधिकारी को भैसियाछाना ब्लाक, सहायक परियोजना निदेशक, डीआरडीए को हवालबाग ब्लाक, जिला कार्यक्रम अधिकारी को लमगड़ा ब्लाक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को ताकुला, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को धौलादेवी, मुख्य कृषि अधिकारी को ताड़ीखेत, सहायक निबंधक सहकारी समितियां चौखुटिया, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को द्वाराहाट, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण निर्माण विभाग को सल्ट, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रानीखेत को स्याल्दे तथा कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को भिकियासैंण ब्लाक का जोनल अधिकारी नामित किया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित सारिणी के अनुसार 03 अगस्त, 2022 को प्रातः 11ः00 बजे से विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है, जिसमें समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना है। उन्होंने निर्देश संबंधितों से शासनादेश का भली-भांति अध्ययन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *